scorecardresearch
 

2 साल लंबे गैप के सवाल पर अभिषेक बोले- मुझे ब्रेक की जरूरत थी

अभिषेक बच्चन की फिल्म मनमर्जियां एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसका निर्देशन अनुराग कश्यप कर रहे हैं. यह फिल्म सिनेमाघरों में 7 सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म में विकी कौशल और तापसी पन्नू भी अहम किरदार निभा रहे हैं.

Advertisement
X
अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन

Advertisement

अभिनेता अभिषेक बच्चन 2 साल बाद अनुराग कश्यप की फ़िल्म 'मनमर्ज़ियां' से सिनेमाघरों में दस्तक देंगे. अभिषेक इस फ़िल्म को लेकर कितने एक्ससाइटेड ये तो उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स को देखकर साफ पता लग जाता है. आपको बता दें कि आखिरी बार अभिषेक 2016 में आई फ़िल्म 'हॉउसफुल 3' में दिखे थे और उसके बाद से ही अभिषेक के फैन्स उनका इंतज़ार कर रहे थे.

हालांकि ऐसा नही की अभिषेक के पास काम नही था. अभिषेक स्पोर्ट्स में काफी बिजी थे और अगर फिल्मों की बात की जाए तो अभिषेक के पास उनके मन मुताबिक किरदार उन्हें आफर नही किए गए इसलिए उन्होंने इन दो सालों में किसी फिल्म को साइन नही किया. लेकिन अब अभिषेक वापसी कर रहे है और इस मौके पर जब आजतक की टीम ने उनसे ख़ास बातचीत की तो अभिषेक का कहना था, "ज़िन्दगी में ब्रेक बहुत जरूरी है और ये बेहद पर्सनल सवाल है."

Advertisement

उन्होंने कहा, "हर किसी की अपनी अपनी जर्नी होती है. वो खुद निश्चित करते है कि उन्हें ब्रेक की जरूरत है या नही. मैं ज़िन्दगी में एक ऐसे मुकाम पर आ गया था जहां मुझे लगा कि मुझे ब्रेक की जरूरत है और मुझे आगे जाके क्या करना है और कैसे करना है ये भी तय करना था."

अभिषेक से जब पूछा गया कि उन्होंने ये फिल्म क्यों साइन की तो अभिषेक ने कहा, "मुझे ये स्क्रिप्ट बहुत अच्छी लगी. कनिका ढिल्लन जो कि इस फिल्म की राइटर है उन्होंने काफी अच्छी स्क्रिप्ट लिखी और इसका अंडरलाइन थीम अच्छा लगा. ऊपर से अनुराग कश्यप की बात करे तो वो एक लवस्टोरी बना रहे है ये अपने आप मे अलग बात थी."

अभिषेक के फैन्स उन्हें इस फिल्म के ट्रेलर और गानों में देख कर काफी खुश है लेकिन अब देखना ये है कि अभिषेक के फैन्स उनके द्वारा निभाये गए इस किरदार को पसंद करते है या नही.

Advertisement
Advertisement