अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. अमिताभ को सांस लेने में दिक्कत हुई थी वही अभिषेक को हल्का बुखार था, जिसके बाद दोनों का टेस्ट हुआ और दोनों सितारे कोरोना पॉजिटिव मिले थे. लेकिन ऐश्वर्या और आराध्या में कोरोना का कोई लक्षण नहीं है और दोनों Asymptomatic हैं इसके बावजूद दोनों को कोविड-19 संक्रमण है. अब इसे अभिषेक बच्चन ने एक ट्वीट के सहारे भी कंफर्म किया है.
अभिषेक ने अपने ट्वीट में लिखा, ऐश्वर्या और आराध्या भी कोविड-19 पॉजिटिव हैं. वे घर पर ही सेल्फ क्वारनटीन में रहेंगी. बीएमसी को इस मामले में अपडेट कर दिया गया है और वे इस मामले की देख-रेख कर रहे हैं. मेरे परिवार में मेरी मां जया बच्चन कोरोना नेगेटिव हैं. आप सभी की प्रार्थनाओं के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया.
Aishwarya and Aaradhya have also tested COVID-19 positive. They will be self quarantining at home. The BMC has been updated of their situation and are doing the needful.The rest of the family including my Mother have tested negative. Thank you all for your wishes and prayers 🙏🏽
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) July 12, 2020
उन्होंने एक और ट्वीट में बताया कि वे अपने पिता के साथ ही अस्पताल में रहने वाले हैं जब तक डॉक्टर्स इस बारे में फैसला नहीं ले लेते. उन्होंने लिखा, मेरे पिता और मैं अस्पताल में ही रहेंगे जब तक डॉक्टर्स इस बारे में कुछ और फैसला नहीं लेते हैं. आप सभी लोग प्लीज सावधानी बरतें और सुरक्षित रहें और प्लीज सभी नियमों का पालन करें.
My father and I remain in hospital till the doctors decide otherwise. Everyone please remain cautious and safe. Please follow all rules!
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) July 12, 2020
कल हो सकता है अमिताभ और अभिषेक का एक बार फिर कोरोना टेस्ट
बता दें कि अमिताभ और अभिषेक नानावटी अस्पताल के अगल-बगल के कमरे में ही एडमिट किए गए हैं और लगातार एक दूसरे के संपर्क में बने हुए हैं. दोनों मोबाइल से घर पर भी बात कर रहे हैं. नानावटी अस्पताल के सोर्स की मानें तो दोनों एक्टर अच्छा रिस्पॉन्स कर रहे हैं और आज फिर से उनका कोरोना टेस्ट नहीं किया जाएगा. डॉक्टर्स की खास टीम हर घंटे बिग बी और अभिषेक की जांच कर रही है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों के हालातों को देखते हुए आज उनका कोरोना टेस्ट नहीं किया जाएगा मगर कल यानी सोमवार के दिन एक बार फिर से दोनों एक्टर्स का कोरोना टेस्ट किया जा सकता है. अमिताभ के परिवार के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके चारों बंगलों को भी सील कर दिया गया है.