बॉलीवुड के जूनियर बच्चन यानी अभिषेक बच्चन ने भले ही पिछले कुछ सालों में कम फिल्मों में काम किया हो, मगर ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो वे अपने तमिल डेब्यू के लिए तैयार हैं. कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 से वे पहली बार किसी तमिल फिल्म में काम करते हुए नजर आएंगे. खबर है कि इंडियन 2 में उन्हें एक पावरफुल रोल मिला है. साल 2018 में उनकी फिल्म मनमर्जियां रिलीज हुई थी. वहीं साल 2017 में उनकी कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी. अब साल 2019 उनका तमिल डेब्यू ईयर साबित हो सकता है.
इंडियन 2 में तमिल स्टार सिंबू भी थे. मगर कुछ दिन पहले आई रिपोर्ट्स के मुताबिक अब वे फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. अपनी बाकी प्रोजेक्ट्स की डेट्स के इश्यू को लेकर वे इंडियन 2 से अलग हो रहे हैं. चर्चाएं हैं कि अभिषेक फिल्म में सिंबू की जगह लेंगे. साल 2018 में मनमर्जियां के अलावा उन्होंने 'मोंगली लीजेंड ऑफ दि जंगल' में भगीरा के किरदार को अपनी आवाज दी थी. हाल ही में वे करण जौहर के चैट शो में बहन श्वेता बच्चन नंदा के साथ पहुंचे.
इंडियन 2 की बात करें तो पिछले हफ्ते ही इसकी शूटिंग शुरू हुई है. फिल्म का पहला पार्ट 1996 में रिलीज हुआ था जिसका निर्देशन शंकर ने किया था.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय में कौन बेहतर एक्टर? श्वेता नंदा ने बताया
शो में करण ने अभिषेक से हाउसफुल 3 के बाद फिल्मों से कुछ समय के लिए दूरी बना लेने को लेकर सवाल पूछा. अभिषेक ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि ये किसी प्रेशर की वजह से हुआ है. ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि मुझे लगता था कि काम करने को लेकर मेरा जो अप्रोच है वो थोड़ा सही दिशा में नहीं है. मैं काफी ज्यादा आत्मसंतुष्ट हो गया था."
बता दें कि खबर ये भी है कि लंबे वक्त बाद वे किसी फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ काम कर सकते हैं. अनुराग कश्यप के प्रोजेक्ट "गुलाब जामुन" में ऐश्वर्या और अभिषेक के साथ काम करने की खबरें हैं. पिछली बार दोनों साल 2010 में रावण मूवी में साथ नजर आए थे.