एक्टर अभिषेक बच्चन और उनके पिता अमिताभ बच्च्न की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलती है. कई मौकों पर फैंस उनकी बेहतरीन बॉन्डिंग का गवाह भी बने हैं. अब जब देश में लॉकडाउन लगा हुआ है, ऐसे में अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड शुरू किया है. वो हर शुक्रवार को फैंस के साथ अपनी जिंदगी से जुड़ा कोई ना कोई अनोखा पल शेयर करते हैं. इस बार अभिषेक बच्चन ने अपने पिता और एक्टर अमिताभ बच्चन संग कुछ खूबसूरत यादें ताजा की हैं.
कैसा थी अभिषेक पहली स्टेज परफॉर्मेंस?
अमिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक काफी पुरानी फोटो शेयर की है. फोटो उनके पहले स्टेज परफॉर्मेंस की है जो उन्होंने अपने पिता अमिताभ बच्चन संग दी थी. फोटो में दोनों अभिषेक और अमिताभ डांस करते दिखाई दे रहे हैं. उस फोटो को शेयर करते हुए अभिषेक बच्चन ने दिलचस्प बाते बताई हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए वो लिखते हैं- बतौर एक्टर ये मेरी पहली स्टेज परफॉर्मेंस थी, वो भी इतने कूल इंसान के साथ. ये कॉन्सर्ट 2004 में आई सुनामी के लिए डोनेशन इकट्ठा करने के उद्देश्य से आय़ोजित किया गया था. संजय दत्त ने पूरी इंडस्ट्री को इस मौके पर साथ लाने का काम किया था. वैसे तो मेरा डेब्यू आईफा के जरिए होता लेकिन मैं संजय दत्त को मना नहीं कर सका. हम ने स्टेज पर रंग बरसे और वन लव पर परफॉर्म किया.
वैसे अभिषेक बच्चन ने बताया है कि जब वो अपनी इस स्टेज परफॉर्मेंस की तैयारी कर रहे थे,तब उन्हें खासा मेहनत करनी पड़ी थी क्योंकि ये वो वक्त था जब वो फिल्म बंटी और बबली की शूटिंग कर रहे थे. उस समय कजरा रे गाने की शूटिंग चल रही थी. उस वक्त को याद करते हुए अभिषेक बताते हैं- मैं सुबह 9 से रात के 10 बजे तक गाने की शूटिंग करता था. फिर वहां से रिहर्सल करने के लिए दूसरी जगह जाता था. हम पूरी रात तैयारी किया करते थे.
View this post on Instagram
Advertisement
आलिया की वरुण धवन को स्पेशल बर्थडे विश, एक्टर बोले- शुक्रिया 'अम्मा'
लॉकडाउन: ऋचा चड्ढा से नहीं मिल पा रहे अली फजल, मुंबई पुलिस से मांगने जा रहे इजाजत!
कुछ यूं सेलिब्रेट हुआ था अभिषेक का बर्थडे
वैसे अभिषेक बच्चन ने अपने बर्थडे से जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी पोस्ट में शेयर किया है. वो बताते हैं कि जब वो कॉन्सर्ट के रिहर्सल के लिए वेन्यू पर पहुंचे थे, तब वहां सभी लाइटें बंद थीं. लेकिन फिर अभिषेक को बर्थडे का सरप्राइज देने के लिए सेट पर कोरियोग्राफर गणेश हेगड़े आए. उनके साथ सभी डांसर भी मौजूद थे. संजय दत्त भी एक बड़ा केक लेकर आ गए थे . इसके बाद उनका बर्थडे काफी धूमधाम से सेलिब्रेट हुआ था.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन फिल्म द बिग बुल में नजर आएंगे. लेकिन कोरोना वायरस के चलते फिल्म की रिलीज डेट पर असर पड़ सकता है.