Koffee with Karan promo करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण का सीजन 6 चर्चा में बना हुआ है. शो के अपकमिंग एपिसोड में शो आने वाले हैं दो खास गेस्ट श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन. बच्चन परिवार के ये दो सदस्य शो में कई छिपे राज भी खोलने को तैयार हैं.
अपकमिंग एपिसोड मसालेदार होगा इस बात का अंदाजा रविवार रात जारी हुए टीजर से लगाया जा सकता है. इस टीजर में करण जौहर अभिषेक बच्चन से सवाल करते हैं कि उन्हें सबसे ज्यादा डर किससे लगता है, मां या फिर वाइफ? करण का सवाल सुनकर अभिषेक जवाब देते हैं कि उन्हें मां जया बच्चन से डर लगता है. लेकिन करण और अभिषेक की बातचीत में श्वेता बोल पड़ती हैं कि अभिषेक को सबसे ज्यादा डर अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन से लगता है.
View this post on Instagram
श्वेता का जवाब सुनने के बाद अभिषेक उन्हें रोकते हुए कहते हैं, करण ने रैपिड फायर राउंड मेरे साथ शुरू किया है तो जवाब मेरा ही माना जाएगा. वैसे शो का टीजर काफी मजेदार है देखना ये होगा कि आने वाले पूरे एपिसोड में बच्चन परिवार क्या दिलचस्प बातें फैंस के साथ शेयर करते हैं.
View this post on Instagram
अभिषेक बच्चन वर्कफ्रंट पर इन दिनों जल्द ही ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ काम करने वाले हैं. दोनों की आने वाली फिल्म का नाम गुलाब-जामुन होगा. हालांकि फिल्म को लेकर किसी भी तरह की ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है. अभिषेक की पिछली फिल्म मनमर्जियां फैंस को काफी पसंद आई थी.