अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित फिल्म मनमर्जियां में नजर आने के बाद अभिषेक बच्चन किसी फिल्मी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आए हैं हालांकि उनके लिए ये साल काफी दिलचस्प साबित हो सकता है. अभिषेक के पास दो नए इंटरेस्टिंग प्रोजेक्ट्स हैं. वे शाहरुख खान के बैनर तले बन रही फिल्म बॉब बिस्वास में काम कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने इस फिल्म को लेकर एक अपडेट दिया है. अभिषेक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में फिल्म की स्क्रिप्ट को शेयर किया है. इस तस्वीर में फिल्म का नाम और राइटर सुजॉय घोष का नाम देखा जा सकता है. अभिषेक ने इस तस्वीर के साथ ही लिखा, तैयारियों का समय हो गया है.
क्या सैफ के बयान पर भड़की थीं कंगना? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब
रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2012 में विद्या बालन फिल्म 'कहानी' में एक किरदार का नाम बॉब बिस्वास था. ये कैरेक्टर इस फिल्म में एक अहम किरदार के तौर पर दिखा था. माना जा रहा है कि अभिषेक की फिल्म बॉब बिस्वास इसी किरदार पर आधारित है. शाहरुख खान ने इससे पहले पिछले साल नवंबर में एक अनाउंसमेंट की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि इस फिल्म को दिया अन्नापूर्णा घोष डायरेक्ट कर रही हैं वही अभिषेक बच्चन इस फिल्म में लीड कैरेक्टर निभा रहे हैं. फिल्म को सुजॉय घोष ने लिखा है और इस फिल्म से पहले उनकी फिल्म बदला रिलीज हुई थी. इस फिल्म में तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन जैसे सितारे नजर आए थे.
View this post on Instagram
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. बॉब बिस्वास के अलावा अभिषेक फिल्म दि बिग बुल में भी काम कर रहे हैं. इस फिल्म को कुकी गुलाटी डायरेक्ट कर रहे हैं. उन्होंने कुछ समय पहले इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था. उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा था- दि बिग बुल. वो शख्स जिसने भारत को सपना बेचा.
Nomoshkar! 🙏🏻👓 Thrilled to announce our upcoming film, #BobBiswas in association with Bound Script Production; starring @juniorbachchan and directed by Diya Annapurna Ghosh. @gaurikhan @iamsrk @sujoy_g @_GauravVerma pic.twitter.com/CoQLlfE55X
— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) November 25, 2019
वही शाहरुख खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे अपने फैंस को लंबा इंतजार करा चुके हैं और फिल्म जीरो के बाद से उन्होंने अपनी नई फिल्म की घोषणा नहीं की है. फिल्म जीरो को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया था और इस फिल्म में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ जैसे सितारे नजर आए थे. ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के बाद से ही शाहरुख के नए प्रोजेक्ट को लेकर अटकलें चल रही हैं हालांकि उन्होंने अभी तक अपने ऑफिशियल प्रोजेक्ट को लेकर कोई घोषणा नहीं की है.