बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन आज वाराणसी में 9 साल बाद बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे. उन्होंने पूरे विधि विधान से मंदिर के दर्शन किए. साथ ही अभिषेक ने पूरी श्रद्धा के साथा बाबा के दरबार में माथा टेका और परिवार के सकुशल रहने की कामना की.
पूरे परिवार के साथ दर्शन का वादा
साथ ही ये वादा भी किया कि वो अगली बार पूरे परिवार के साथ उनके दर्शन करने आएंगे. इससे पहले 2006 में अभिषेक ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए थे. बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के शादी की आधी रस्में भी यहीं हुईं थी.
स्पंदन में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे अभिषेक
जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन पहली बार बीएचयू के स्पंदन युवा महोत्सव में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे. बीएचयू लंबे समय से हर साल अमिताभ बच्चन को स्पंदन और कॉन्वोकेशन सेरेमनी में बुलाने की कोशिश करता रहा है, लेकिन हर बार किसी न किसी वजह से उनका आना कैंसिल होता रहा.
राजू श्रीवास्तव लगाएंगे कॉमेडी का तड़का
आखिरकार इस बार युवाओं में जोश भरने के लिए जूनियर बच्चन को आ रहे हैं. अभिषेक के आने की खबर से बीएचयू के स्टूडेंट्स में खासा उत्साह है. इस प्रोग्राम में राजू श्रीवास्तव कॉमेडी का भी तड़का लगाएंगे.
स्वर्गीय हरिवंशराय बच्चन ने की थी BHU में पढ़ाई
अभिषेक बच्चन के दादा यानी कि स्वर्गीय हरिवंशराय बच्चन ने बीएचयू से ही पढ़ाई की थी. 1927 में बच्चन ने मधुशाला की रचना भी यहीं की थी. उसके बाद से कई मौके पर अमिताभ बच्चन को बुलाने की कोशिश की गई, लेकिन किसी न किसी वजह से वो यहां नहीं आ पाए.