scorecardresearch
 

15 महीने बाद अभिषेक बच्चन को मिली फिल्म, बनेंगे रॉ एजेंट

अभिषेक बच्चन जल्द ही रॉ एजेंट की भूमिका में नजर आएंगे. उन्होंने हाल ही में RAW नाम की एक फिल्म साइन की है.

Advertisement
X
अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन

Advertisement

बीते 15 महीने से अभिषेक बच्चन की कोई फिल्म नहीं आई है. कई बार उनके फिल्म करियर की नैया डूबती सी लगती है, लेकिन अब उनके फैंस के लिए एक गुडन्यूज है. वह जल्द ही एक रॉ एजेंट की भूमिका में नजर आएंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभिषेक बच्चन ने हाल ही में RAW फिल्म साइन की है.  RAW-रोमियो अकबर वाल्टर एक स्पाइ-थ्रिलर फिल्म है. इसमें अभिषेक रॉ एजेंट का रोल निभाएंगे. इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही हैं बंटी वालिया की पत्नी वानेसा वालिया. बंटी वालिया और अभिषेक लंबे समय से अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने ही अभिषेक को इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई, जिसके बाद अभिषेक ने तुरंत इसके लिए हां कर दी.

डायरेक्टर जेपी दत्ता को अभिषेक बच्चन का धोखा, शूटिंग से पहले छोड़ी फिल्म

हालांकि इससे पहले इस फिल्म के लिए सुशांत सिंह राजपूत का रोल फाइनल कर लिया गया था. लेकिन सुशांत ने अपने पुराने कमिटमेंट्स के कारण आखिरी पल में इस फिल्म को करने से मना कर दिया. सुशांत इन दिनों केदारनाथ की शूटिंग कर रहे हैं. इसके बाद वह फिल्म ड्राइव की शूटिंग शुरू करेंगे.

Advertisement

इस कारण ऐश से नाराज है बच्चन फैमिली, अभिषेक कर चुके हैं INSULT

जहां तक बात RAW की है,  इसकी कहानी सच्ची घटना पर आधारित है.  बताया जा रहा है कि इस फिल्म में अभिषेक को कई एक्शन सीक्वेंस करनी हैं, इसके लिए उन्हें बॉडी फिट भी होना होगा.

इससे पहले खबरें आई थीं कि अभिषेक ने जे.पी.दत्ता की फिल्म पलटन को मना कर दिया था.  अब सामने आ रहा है कि इसकी वजह RAW ही थी. सूत्रों की मानें, तो उन्हें ऑफिशियली पलटन साइन नहीं की थी. इस फिल्म को लेकर सिर्फ उनसे मौखिक रूप से बात की गई थी. इसके बाद ही उन्होंने RAW करने का सोचा.  

 अभिषेक बच्चन ने दिया BIG B को सरप्राइज, इस अंदाज में किया बर्थडे विश

जेपी दत्ता के निर्देशन में बन रही फिल्म पलटन एक वार फिल्म है. जो 60 के दशक में हुए इंडो-चाइना युद्ध पर बन रही है. खबरें हैं कि इसमें सोनू सूद, पुलकित सम्राट, अर्जुन रामपाल, सुनील शेट्टी, जिम्मी शेरगिल और जैकी श्रॉफ नजर आएंगे.

अभिषेक बच्चन ने जेपी दत्ता की फिल्म रिफ्यूजी से ही बॉलीवुड में डेब्यू किया था. साल 2000 की रिलीज फिल्म रिफ्यूजी में अभिषेक के साथ करीना कपूर भी थीं. इस फिल्म के बाद यह जोड़ी LoC करगिल और उमराव जान में नजर आई थी.

Advertisement

वैसे आखिरी बार अभिषेक हाउसफुल-3 में नजर आए थे. ये फिल्म जून 2016 में रिलीज हुई थी.

Advertisement
Advertisement