बॉलीवुड में बड़ी धूम धाम से नए साल का आगाज हुआ. सितारों ने परिवारवालों संग इस मौके को खास बनाया. कुछ सितारों ने विदेश में नए साल की शुरुआत की तो कुछ ने भारत में ही परिवार संग इन खास पलों का आनंद उठाया. बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर फैमिली संग फोटो शेयर कर के सभी को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं.
अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वे पत्नी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या संग बीच किनारे नया साल एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा है ''हैपी न्यू ईयर''. फोटो में ब्ल्यू शर्ट में नजर आ रहे हैं. वहीं ऐश्वर्या और आराध्या दोनों पिंक ड्रेस पहने हुए हैं. ऐश्वर्या काले रंग के सिंगल पीस में हैं जिसके ऊपर उन्होंने पिंक शर्ट पहनी हुई है.
View this post on Instagram
अभिषेक को परिवार वालों के साथ समय बिताना पसंद है. वे फुरसत में ऐश और बेटी आराध्या संग समय बिताना पसंद करते हैं. छोटी-छोटी खुशियों को वे परिवारजनों और करीबियों के साथ बिताते हैं. कुछ समय पहले ही आराध्या के जन्मदिन पर वे काफी मस्ती करते नजर आए थे. 27 दिसंबर से अभिषेक ने परिवार संग न्यू ईयर सेलिब्रेट करने की छुट्टी ले ली थी.
View this post on Instagram
✨🥰HAPPY NEW YEAR ALLLLL🥰🤗✨🌈❤️Happiness Love n Light ❤️🌈✨ ✨💕GOD BLESS 💕✨
अभिषेक ही नहीं ऐश ने भी न्यू ईयर पर फैमिली संग फोटो शेयर की और सभी को नए साल की शुभकामनाएं दी. फिल्मों की बात करें तो अभिषेक और ऐश की जोड़ी एक बार फिर से प्रशंसकों को देखने को मिलेगी. दोनों को साथ में हमेशा से काफी पसंद किया जाता रहा है. एक साथ दोनों पिछली बार साल 2010 में फिल्म रावन में नजर आए थे. अब खबर है कि दोनों फिल्म गुलाब जामुन से फिर से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं.
View this post on Instagram