scorecardresearch
 

अभिषेक बच्चन ने ट्विटर पर डाली बर्थ डे ब्वॉय अमिताभ बच्चन की फैमिली Selfie

अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर एक ओर जहां उनके फैन्स हफ्तेभर से उनकी तस्वीरों का कोलाज बनाकर उन्हें ट्विटर पर जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं, उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने बिग बी के बर्थडे पर फैमिली Selfie इंस्टाग्राम पर डाली और जन्मदिन की बधाई दी है.

Advertisement
X
तस्वीर में बेटी बी को मत ढूंढ़िए, तस्वीर आधी रात में ली गई है
तस्वीर में बेटी बी को मत ढूंढ़िए, तस्वीर आधी रात में ली गई है

अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर एक ओर जहां उनके फैन्स हफ्तेभर से उनकी तस्वीरों का कोलाज बनाकर उन्हें ट्विटर पर जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं, उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने बिग बी के बर्थडे पर फैमिली Selfie इंस्टाग्राम पर डाली और जन्मदिन की बधाई दी है.

Advertisement
अमिताभ बच्चन ने भी ट्विटर पर अपने चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया है. वैसे बिग बी ने कुछ दिन पहले ही बाकायदा वीडियो अपलोड कर जन्मदिन की बधाईयों के लिए प्रशंसकों को थैंक्यू कहा है. #AB72Greetings पर लोग बिग बी को बर्थ डे विश कर रहे हैं. हमारी तरफ से भी महानायक अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की ढेर सारी बधाईयां

Advertisement
Advertisement