scorecardresearch
 

3 साल नहीं की फिल्में, कैसे घूमते हैं दुनिया? अभिषेक ने बताया

अभिषेक बच्चन एक बार फिर अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स से उलझ गए. वे हाल ही में अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी के साथ वैकेशन पर गए थे. उनके इस टूर को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.

Advertisement
X
अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन

Advertisement

अभिषेक बच्चन एक बार फिर अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स से उलझ गए. वे हाल ही में अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी के साथ वैकेशन पर गए थे. उनके इस टूर को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.

अभिषेक अपने परिवार के साथ सोमवार को हॉलिडे से वापस मुंबई लौटे थे. इसके बाद उन्होंने एक न्यूज पोर्टल पर गलत खबर चलाने को लेकर अपना गुस्सा निकाला. पोर्टल पर ऐश्वर्या-अभ‍िषेक के बीच अनबन की खबर थी. अब अभिषेक उस समय नाराज हो गए, जब एक यूजर ने उनसे पूछा कि पिछले तीन साल से काम नहीं कर रहे, वैकेशन के लिए पैसा कैसे आया?

अभिषेक ने जवाब देने में देरी नहीं की. उन्होंने लिखा, "क्योंकि सर, मेरे पास दूसरे बिजनेस हैं, जो एक्ट‍िंग के अलावा हैं और मैं फिल्में प्रोड्यूस करता हूं. इन बिजनेस में से स्पोर्ट्स भी एक हैं." 

Advertisement

अभिषेक ने खोला राज, इस वजह से दो साल नहीं की एक भी फिल्म

बता दें कि अभि‍षेक पहले ही पोर्टल की खबर से गुस्से में थे. अभ‍िषेक ने पत्नी ऐश्वर्या के साथ अनबन की खबर चलाने वाले पोर्टल को जवाब देते हुए लिखा था, "झूठी खबरें फैलाना बंद करें. मैं यह समझता हूं कि आप पर लगातार खबरें देने का दबाव है, लेकिन ये तब तारीफ के काबिल होगा जब आप इस काम को पूरी ज‍िम्मेदारी से करें, धन्यवाद." अभिषेक ने जिस न्यूज पोर्टल को लेकर ट्वीट किया बाद में उसने खबर हटा लिया.

ऐश्वर्या के साथ लड़ाई की खबर, न्यूज पोर्टल पर यूं भड़के अभिषेक

दरअसल, कई न्यूज पोर्टल ने हॉलीडे से लौटे अभिषेक-ऐश्वर्या के बीच रिश्तों में दरार आने की खबरें चला रहे थे. इन खबरों की वजह थी एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई बच्चन फैमिली का एक वीड‍ियो.वायरल हुए वीड‍ियो में अभ‍िषेक अपनी बेटी आराध्या का हाथ पकड़कर चलने की बात कहते हैं, लेकिन आराध्या पापा का हाथ छोड़कर ऐश्वर्या के पास चली जाती हैं. इसके बाद ऐश्वर्या अभि‍षेक से कुछ कहते हुए नजर आ रही हैं.

Advertisement
Advertisement