बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन का कहना है कि हाउसफुल सीरीज की तीसरी फिल्म में काम करने के दौरान वह शुरू में नर्वस थे. वह पहली बार हाउसफुल सीरिज की फिल्म में काम कर रहे हैं.
इस श्रृंखला की फिल्म में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख नियमित रूप से शामिल रहे हैं. उन्होंने 'हाउसफुल 3' के ट्रेलर जारी किए जाने के मौके पर कहा कि मैं उस समय काफी नर्वस था जब मुझे जानकारी मिली कि मैं उस फिल्म में काम करूंगा.
अभिषेक बच्चन ने कहा कि वह नर्वस थे क्योंकि दो बेहतरीन अभिनेता अक्षय कुमार और रितेश देशमुख भी उसमें काम कर रहे थे जिनकी कॉमिक टाइमिंग काफी अच्छी है. अभिषेक ने कहा कि उन्होंने इस फिल्म में काफी मेहनत की हालांकि उन्हें इस दौरान काफी मजा आया.