scorecardresearch
 

ऐश्वर्या और आराध्या ने की झूले की सवारी, पापा ने शेयर की PHOTO

अभिषेक बच्चन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या और आराध्या की ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसे देख आप भी इन मां बेटी के फैन बन जाएंगे. 

Advertisement
X
आराध्या बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन
आराध्या बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन

इन दिनों ऐश्वर्या ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया है और वो अपनी बेटी आराध्या और पति अभिषेक के साथ छुट्टियां बिता रही हैं. पिछले काफी दिनों से ऐश्वर्या और अभिषेक अपनी बेटी के साथ टाइम स्पैंड नहीं कर पा रहे थे. शायद यही वजह है कि मम्मा और बेटी अपना प्राइवेट टाइम बिताने विदेश चले गए हैं.
अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐश्वर्या और अराध्या की झूले पर झूलते हुए एक पिक्चर शेयर की है. कैप्शन में उन्होंने सिर्फ 'हैप्पिनेस' लिखा है. वैसे उनके इस एक शब्द ने ही उनके मन की सारी बातें कह डाली.

Advertisement

 

Happiness.

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on


पिछले कुछ दिनों से बच्चन फैमिली काफी बिजी चल रही थी. पहले ऐश अपने कान फेस्टिवल 2017 में बिजी थीं. इसके बाद वे अपनी शादी की एनिवर्सरी सेलिब्रेट करते उससे पहले ऐश के पिता की डेथ की खबर ने सबको चौंका दिया. लेकिन इन सबके बाद भी ऐश्वर्या अपनी बेटी को टाइम देना नहीं भूलीं.

 Cannes में ऐश्वर्या का लुक देखकर उमड़ा अभिषेक का प्यार, PHOTO की शेयर

अभिषेक ने एक फन्नी वीडियो की शेयर
वैसे हाल ही में अभिषेक ने रितेश के साथ अपनी एक वीडियो भी शेयर की, जिसमें वो रितेश की फिल्म 'बैंक चोर' का प्रमोशन कर रहे थे. उस वीडियो को शेयर करने के बाद उन्होंने अपने फैन्स को बताया की इस बार ऐश्वर्या उनसे काफी नाराज होंगी क्योंकि वे एक 'तशरीफ कप चैलेंज' में रितेश से हार गए.

 क्या ग्रीन है Cannes की थीम? दीपिका के बाद ऐश्वर्या पर भी खिला ये रंग

Advertisement
'ऐश मुझसे काफी नाराज होगी'-अभिषेक...
उन्होंने लिखा, 'हां मैं ये नहीं कहूंगा की ये रोज होता है पर वे मेरा छोटा भाई है. रितेश मैंने बहुत कोशिश की लेकिन मैं हार गया. सच में वो बहुत सारे कप थे, लगता है इस बार मेरी पत्नी मुझसे काफी नाराज होने वाली है. खेर मैं ये चैलेंज तुम्ही पर छोड़ता हूं, मुझे नहीं लगता तुमसे बेहतर ये कोई और कर सकता है.' इसके बाद अभिषेक ने रितेश को उनकी फिल्म 'बैंक चोर' की शुभकांमानाए भी दी.

अगर ऐश्वर्या के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने हाल ही में राकेश ओमप्रकाश के साथ एक फिल्म साइन की है, जिसमें उनके अपोजिट एक्टर अनिल कपूर काम करेंगे.


 

Advertisement
Advertisement