इन दिनों ऐश्वर्या ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया है और वो अपनी बेटी आराध्या और पति अभिषेक के साथ छुट्टियां बिता रही हैं. पिछले काफी दिनों से ऐश्वर्या
और अभिषेक अपनी बेटी के साथ टाइम स्पैंड नहीं कर पा रहे थे. शायद यही वजह है कि मम्मा और बेटी अपना प्राइवेट टाइम बिताने विदेश चले गए हैं. अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐश्वर्या और अराध्या की झूले पर झूलते हुए एक
पिक्चर शेयर की है. कैप्शन में उन्होंने सिर्फ 'हैप्पिनेस' लिखा है. वैसे उनके इस एक शब्द ने ही उनके मन की सारी बातें कह डाली.
पिछले कुछ दिनों से बच्चन फैमिली काफी बिजी चल रही थी. पहले ऐश अपने कान फेस्टिवल 2017 में बिजी थीं. इसके बाद वे अपनी
शादी की एनिवर्सरी सेलिब्रेट करते उससे पहले ऐश के पिता की डेथ की खबर ने सबको चौंका दिया. लेकिन इन सबके बाद भी ऐश्वर्या
अपनी बेटी को टाइम देना नहीं भूलीं.
अभिषेक ने एक फन्नी वीडियो की शेयर
वैसे हाल ही में अभिषेक ने रितेश के साथ अपनी एक वीडियो भी शेयर की, जिसमें वो रितेश की फिल्म 'बैंक चोर' का प्रमोशन कर रहे थे. उस वीडियो को शेयर करने के बाद उन्होंने अपने फैन्स को बताया की इस बार ऐश्वर्या उनसे काफी नाराज होंगी क्योंकि वे एक 'तशरीफ कप चैलेंज' में रितेश से हार गए.
'ऐश मुझसे काफी नाराज होगी'-अभिषेक...
उन्होंने लिखा, 'हां मैं ये नहीं कहूंगा की ये रोज होता है पर वे मेरा छोटा भाई है. रितेश मैंने बहुत कोशिश की लेकिन मैं हार गया. सच में वो बहुत सारे कप थे, लगता है इस बार मेरी पत्नी मुझसे काफी नाराज होने वाली है. खेर मैं ये चैलेंज तुम्ही पर छोड़ता हूं, मुझे नहीं लगता तुमसे बेहतर ये कोई और कर सकता है.' इसके बाद अभिषेक ने रितेश को उनकी फिल्म 'बैंक चोर' की शुभकांमानाए भी दी.
अगर ऐश्वर्या के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने हाल ही में राकेश ओमप्रकाश के साथ एक फिल्म साइन की है, जिसमें उनके अपोजिट एक्टर अनिल कपूर काम करेंगे.