सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की पत्नी और अपने जमाने की मशहूर अदाकारा जया बच्चन का आज 68वां जन्मदिन है. इस मौके पर उनके इकलौते बेटे अभिषेक ने एक अलग अंदाज में अपनी मां को विश किया.
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ एक फोटो शेयर की. इस फोटो में जया बेटे अभिषेक को हग करती नजर आ रही हैं.
इस तस्वीर कैप्शन में अभिषेक ने लिखा, ' हैप्पी बर्थडे मां, इस दुनिया में इतने शब्द नहीं हैं जिससे मैं बयां कर सकूं कि मैं आपसे कितना प्यार करता हूं.'
T 2220 -Raat ke din beet gaye .. aur 9 ki tareeq aa gai .. janm din ki shubhkamanayein .. Patni ko .. jo videsh hain pic.twitter.com/xhtzrX2fU1
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 8, 2016
इतना ही नहीं, अमिताभ बच्चन ने भी एक अलग अंदाज में अपनी पत्नी को ट्विटर पर जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, ' रात के दिन बीत गए और 9 तारीख आ गई, जन्मदिन की शुभकामनाएं...पत्नी को जो विदेश में हैं.'