अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्म ऑल इज वेल का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के अलावा ऋषि कपूर भी अहम रोल में हैं.
यह फिल्म एक फैमिली कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसमें ऋषि कपूर अभिषेक बच्चन के पिता का किरदार अदा कर रहे हैं. फिल्म में ऋषि कपूर के बर्ताव से सभी परेशान नजर आते हैं. फिर फिल्म में पैसे और गहनों का ट्विस्ट और सस्पेंस भी शामिल किया गया है. फिल्म में अभिषेक असिन के साथ रोमांस करते नजर आएंगे और एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक ऋषि कपूर की बीमार पत्नी के किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा आइटम सॉन्ग करती नजर आएंगी. इस फिल्म उमेश शुक्ला ने डायरेक्ट किया है.
देखें फिल्म 'ऑल इज वेल' का ट्रेलर: