scorecardresearch
 

द बिग बुल: स्टॉक मार्केट के सबसे बड़े स्कैम पर बन रही फिल्म, अभिषेक ने शेयर किया लुक

अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया है. अभिषेक पोस्टर में थोड़े अंधेरे में और काफी डॉमिनेटिंग अवतार में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन पिछले काफी वक्त से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए हैं. अभिषेक की अपीयरेंस पर्दे पर पहले की तुलना में काफी कम हो गई है. लेकिन संभव है कि आने वाले वक्त में वह एक बार फिर से बड़े पर्दे पर दमदार वापसी करें. उनकी अपकमिंग फिल्म द बिग बुल का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. ये फिल्म इसी साल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी.

अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया है. अभिषेक पोस्टर में थोड़े अंधेरे में और काफी डॉमिनेटिंग अवतार में नजर आ रहे हैं. काला चश्मा लगाए और हाथ में सोने की अंगूठियां पहने अभिषेक का ये लुक काफी इम्प्रेसिव लग रहा है. पोस्टर के बैकग्राउंड में फेडेड फॉन्ट में बड़ा-बड़ा लिखा गया है, "2020 साल है... द बिग बुल का."

Advertisement

फिल्म का टाइटल बोल्ड और इम्पैक्ट फॉन्ट में नीचे दिया गया है. फिल्म की पंचलाइन है "The Man who sold dreams to India." यानि वो इंसान जिसने भारत को सपने बेचे. पोस्टर शेयर करते हुए अभिषेक ने कैप्शन में फिल्म की पंचलाइन को ही लिखा है. पोस्टर को खूब लाइक और शेयर किया है.

View this post on Instagram

The Big Bull! The man who sold dreams to India. @ajaydevgn @Ileana_Official @s0humshah @nikifying @anandpandit63 @kookievgulati @KumarMangat #AjayDevgnFfilms #thebigbullbjj

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on

क्या होगी फिल्म की कहानी?

बात करें फिल्म की कहानी की तो कूकी गुलाटी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का प्रोडक्शन अजय देवगन और आनंद पंडित कर रहे हैं. अब तक आ रही जानकारियों के मुताबिक ये फिल्म 1992 में हुए भारतीय स्टॉक मार्केट के अब तक के सबसे बड़े स्कैम पर आधारित है. बता दें कि द बिग बुल टाइटल हर्षद मेहता के लिए इस्तेमाल किया जाता था जो कि इस घोटाले के मुख्य आरोपी थे.

Advertisement
Advertisement