scorecardresearch
 

सैफ अली खान के बाद अभिषेक का डिजिटल डेब्यू, ये होगा प्रोजेक्ट

फिल्मों के बाद डिजिटल दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं अभिषेक बच्चन. अमेजॉन पर रिलीज होगी एक्टर की वेब सीरीज.

Advertisement
X
अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन

Advertisement

एक्टर अभिषेक बच्चन फिल्मों के बाद डिजिटल दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. अनुराग कश्यप की निर्देशित मूवी 'मनमर्जियां' में नजर आए अभिषेक बच्चन अमेजॉन के शो 'ब्रीद-2' से डिजिटल डेब्यू करेंगे.

मयंक शर्मा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज का पहला सीजन जनवरी में रिलीज हुआ था. इसमें आर. माधवन अपने बीमार बेटे को बचाने में जुटे एक पिता की भूमिका में नजर आए थे. उनके सह-कलाकार कबीर सावंत सीजन-2 में अपनी भूमिका के साथ वापसी करेंगे. वहीं मयंक शर्मा ही दूसरे सीजन का निर्देशन भी करेंगे.

Ramji types? #Manmarziyaan

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on

यह शो भवानी अय्यर, विक्रम तुली, अरशन सैयद और मयंक शर्मा द्वारा लिखित है. इसके रिलीज डेट की घोषणा होना बाकी है. इनसाइड ऐज के बाद ब्रीद अमेजॉन की दूसरी भारतीय ऑरिजनल वेब सीरीज है.

Advertisement

वहीं अभिषेक बच्चन की फिल्मों की बात करें तो उनकी पिछली रिलीज मनमर्जियां ने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया था. मूवी में तापसी पन्नू और विक्की कौशल नजर आए थे. उनकी आगामी मूवी गुलाब जामुन है. जिसमें वे पत्नी ऐश्वर्या राय संग नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement