scorecardresearch
 

कान फेस्टिवल में ऐश्‍वर्या के साथ दिखेंगे अभिषेक

कान फिल्‍म फेस्टिवल में आखिरकार अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय के झलक दिखाने के लिए तैयार हैं. अभिषेक और ऐश्‍वर्या शुक्रवार रात AMFAR के वाषिर्क समारोह में हिस्‍सा लेंगे. अभिषेक बच्‍चन ने इस बारे में ट्विटर पर अपने फैंस के साथ जानकारी शेयर की है.

Advertisement
X
अभिषेक और ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन बेटी अराध्‍या के साथ (फाइल फोटो)
अभिषेक और ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन बेटी अराध्‍या के साथ (फाइल फोटो)

कान फिल्‍म फेस्टिवल में आखिरकार अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय के झलक दिखाने के लिए तैयार हैं. अभिषेक और ऐश्‍वर्या शुक्रवार रात AMFAR के वाषिर्क समारोह में हिस्‍सा लेंगे. अभिषेक बच्‍चन ने इस बारे में ट्विटर पर अपने फैंस के साथ जानकारी शेयर की है.

Advertisement

AMFAR एड्स रिसर्च के लिए पैसे मुहैया कराती है. इस समारोह को हर साल फ्रांसीसी फिल्म महोत्सव से अलग आयोजित किया जाता है. अभिषेक बच्‍चने ने ट्विट में लिखा है, 'आप भले ही कितने भी थके हुए क्यों न हों, लेकिन जब आप अपने परिवार के साथ होते हैं तो आपकी सारी थकान दूर हो जाती है.'

 

अभिषेक ने एक अन्‍य पोस्ट में लिखा है, 'आज रात सिनेमा अगेंस्ट एड्स के 21वें वाषिर्क समारोह में AMFAR के एचआईवी के खिलाफ अभियान में पत्नी का साथ दूंगा.' अभिषेक बच्‍चन 21 मई को भी 67वें कान फिल्म समारोह में नजर आए थे.

अभिषेक ने कहा कि ऐश्वर्या हमेशा से कान फिल्‍म फेस्टिवल में हिस्‍सा लेती हैं. समारोह में यह उनकी 13वीं उपस्थिति है. शुक्रवार रात आयोजित होने वाले वार्षिक समारोह में गायक रॉबिन थिके, लाना डेल रे और एलॉय ब्लेक जैसे कलाकार अपनी प्रस्‍तुति देंगे.

Advertisement
Advertisement