सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार्स का ट्रोल होना आजकल आम है. हाल ही में अभिषेक बच्चन को इसका शिकार होना पड़ा. एक शख्स ने ट्विटर पर अभिषेक पर उनके माता-पिता के साथ रहने को लेकर कमेंट किया. अक्सर वाद-विवाद से दूर रहने वाले अभिषेक ने इस पर उस शख्स को करारा जवाब भी दिया है.
ट्विटर पर ''स्टिल यंगेस्ट'' नाम के एक यूजर ने अभिषेक को लिखा कि इस बात का आप बुरा मत मानियेगा, आप आज भी अपने माता-पिता के साथ रहते हैं, जमाना आप पर हंसता है. ऐसा नहीं है कि अभिषेक पहले ट्रोलर्स के निशाने पर नहीं आए, मगर वो ज्यादा प्रतिक्रिया देना पसंद नहीं करते. लेकिन इस बार उन्होंने शांत ना रहते हुए उलटा जवाब देने का विकल्प अपनाया.
3 साल बाद आएगी अभिषेक की फिल्म, जहां बचपन बीता वहीं शूटिंग
अभिषेक ने ट्वीट का सर्कास्टिक अंदाज में जवाब देते हुए कहा ''हां मैं अपने माता-पिता के साथ रहता हूं और ये मेरे लिए सबसे ज्यादा गौरवान्वित होने वाली बात है कि मैं हर समय उनके लिए उपलब्ध हूं. आप भी ऐसा कर के देखिए, आपको अच्छा लगेगा.'' बता दें कि अभिषेक अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या के साथ अपने माता-पिता अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ रहते हैं.
Don't feel bad about your life. Just remember @juniorbachchan still lives with his parents. Keep hustling everyone!
— Ybn (@stillyoungest) April 17, 2018
एक दूसरे शख्स ने अभिषेक को उस रिप्लाए के संदर्भ में कहा कि आपको इन अफवाहों पर ध्यान देने की कोई जरूरत नहीं, लोग आपको अपनी ओर आकर्षित करने के लिए ऐसे कमेंट करते हैं. इस शख्स का भी जवाब देते हुए अभिषेक ने कहा ''कभी-कभी लोगों को उनकी सही जगह दिखानी पड़ती है.''Yes! And it’s the proudest moment for me to be able to be there for them, as they have for me. Try it sometime, you might feel better about yourself.
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) April 17, 2018
अभिषेक की तो निकल पड़ी, अब प्रियंका के साथ भी कर सकते हैं फिल्म
बता दें कि अभिशेक हाल-फिलहाल अपनी आनेवाली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. अभिषेक अनुराग कश्यप के निर्देशन में बन रही फिल्म ''मनमर्जियां'' की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में उनके अलावा तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी हैं.