अभिषेक बच्चन लंबे समय के बाद फिल्म अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी "मनमर्जियां" में नजर आए थे. इस फिल्म में अभिषेक के अलावा तापसी पन्नू और विकी कौशल भी अहम भूमिका में नजर आए. ये फिल्म प्रेम त्रिकोण पर आधारित थी. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई. उनके काम को क्रिटिक और फैन्स दोनों ने पसंद किया. फिल्म की सफलता के बाद जूनियर बच्चन की निकल पड़ी है. बॉलीवुड में कामयाब कमबैक के बाद अभिषेक इस वक्त कई नए प्रोजेक्ट को लेकर विचार कर रहे हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अभिषेक ने खुद बताया, "4 से 5 नए प्रोजेक्ट पर चर्चा हो रही है और मैं सभी में काम करने के लिए तैयार हूं."
जब अभिषेक से पूछा गया कि वह अपना टाइम कैसे मैनेज करते है, तो उन्होंने कहा, "मैं मल्टी टास्किंग में अच्छा हूं और मैं मेरे साथ काम करने वाली टीम का भी आभारी हूं. उन्होंने कहा कि दिन में 24 घंटे हैं और अगर आप समय का अच्छा इस्तेमाल करने में कुशल हैं, तो मल्टी टास्किंग मुश्किल नहीं है. आप ट्रैवल करते समय भी बहुत सी चीजें कर सकते हैं." उन्होंने बताया कि हाल ही में, जब वह कहीं यात्रा कर रहे थे, तो उस समय के दौरान, अभिषेक ने अपने ईमेल चेक किए.
बता दें कि अभिषेक की कबड्डी और फुटबॉल टीम भी हैं. वह रविवार को अपने दोस्तों के साथ फुटबॉल खेलने के लिए भी जाते हैं. जिस तरह से वो अपने टाइम को मैनेज करते हैं वो काफी प्रभावशाली है.
गौरतलब है कि अभिषेक बच्चन 'गुलाब जामुन' में अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ नजर आने वाले हैं. 8 साल के लंबे अंतराल के बाद कपल एक साथ काम करते हुए दिखेंगे.