scorecardresearch
 

बॉलीवुड सिलेब्स ने इंस्टाग्राम पर ऐसे किया न्यू ईयर विश

नए साल पर बॉलीवुड सिलेब्स ने अपने-अपने स्टाइल में अपने फैन्स को न्यू ईयर विश किया. किसी ने ट्वीट कर लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दीं तो किसी ने इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स के लिए स्वीट वीडियोज पोस्ट किए.

Advertisement
X
वरुण धवन
वरुण धवन

Advertisement

नए साल पर बॉलीवुड सिलेब्स ने अपने-अपने स्टाइल में अपने फैन्स को न्यू ईयर विश किया.

किसी ने ट्वीट कर लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दीं तो किसी ने इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स के लिए स्वीट वीडियोज पोस्ट किए.

बॉलीवुड स्टार्स ने कुछ ऐसे किया अपने फैन्स को विश

अभिषेक बच्चन फिलहाल एश्वर्या और बेटी आराध्या के साथ दुबई में छुट्टियां मना रहे हैं. उन्होंने इंस्टा पर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दीं.

Happy new year!! 🎉

A video posted by Abhishek Bachchan (@bachchan) on

अर्जुन रामपाल ने लोगों को कुछ इस तरह विश किया.

Happy New Year. Own 2017. #2017 #happynewyear

A video posted by Arjun (@rampal72) on

जॉन अब्राहम वे वर्क आउट करने से पहले सबको ने साल की शुभकामनाएं दी.

A happy new year !!! Getting ready for a great workout !!!! Spartaaaaaa !!!!!

A video posted by John Abraham (@thejohnabraham) on

Advertisement

वरुण धवन की तो हर बात ही अलग होती है. उन्होंने बीच पर दौड़ते हुए लोगों को विश किया.

Advertisement
Advertisement