scorecardresearch
 

अभिषेक की चाहत, बेटी आराध्‍या से मिले प्‍यार और सराहना

अभिषेक चाहते हैं, जिस तरह वह अपने माता-पिता का सम्मान करते हैं, वैसे ही उनकी बिटिया आराध्या भी अपने अभिभावकों की सराहना करे.

Advertisement
X
अमिताभ बच्‍चन, ऐश्‍वर्या, आराध्‍या और अभिषेक
अमिताभ बच्‍चन, ऐश्‍वर्या, आराध्‍या और अभिषेक

अभिनेता अभिषेक बच्चन चाहत है कि बेटी आराध्‍या से उन्‍हें ताउम्र प्‍यार और सराहना मिलती रहे. अभिषेक चाहते हैं, जिस तरह वह अपने माता-पिता का सम्मान करते हैं, वैसे ही उनकी बिटिया आराध्या भी अपने अभिभावकों की सराहना करे.

Advertisement

अभिषेक ने छह साल पहले अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के साथ शादी की थी. हाल ही में 'टीनेज ब्लू' नामक किताब के विमोचन के मौके पर इस अभिनेता ने कहा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि मेरी बेटी बड़ी होकर अपनी मां और पिता को उसी तरह सराहती रहे, जिस तरह मैं मेरे माता-पिता ने मेरे लिए जो कुछ किया उसके लिए आज भी उनका सम्मान करता हूं, उनके प्रति आभार प्रकट करता हूं और उनसे प्यार करता हूं.'

अभिषेक आगे 'धूम 3' फिल्म में दिखेंगे. फिलहाल वह फराह खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की शूटिंग कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement