scorecardresearch
 

ऐश्वर्या राय को अभिषेक बच्चन ने खास अंदाज में किया बथर्ड विश, दिया ये खास नाम

बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी को 12 साल हो चुके हैं. दोनों बॉलीवुड के पावर कपल के तौर पर शुमार हैं. साल 2007 में अभिषेक और ऐश्वर्या शादी के बंधन में बंध गए थे.

Advertisement
X
अभिषेक बच्चन और ऐशवर्या राय बच्चन
अभिषेक बच्चन और ऐशवर्या राय बच्चन

Advertisement

एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन शुक्रवार को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. तमाम सेलेब्स उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. उनके पति अभिषेक बच्चन ने भी ऐश्वर्या को बड़े स्पेशल तरीके से विश किया है. अभिषेक ने ऐश्वर्या की एक खूबसूरत सी तस्वीर शेयर की है. सोशल मीडिया पर अभिषेक की पोस्ट वायरल हो रही है.

अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-Happy birthday Principessa! गौरतलब है कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. उनकी केमिस्ट्री देखते ही बनती है. इस बार ऐश्वर्या बच्चन अपना बर्थडे इटली में सेलिब्रेट करेंगी. इटली में वो अपनी बेटी आराध्या और पति अभिषेक के संग हैं.

बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी को 12 साल हो चुके हैं. दोनों बॉलीवुड के पावर कपल के तौर पर शुमार हैं. साल 2007 में अभिषेक और ऐश्वर्या शादी के बंधन में बंध गए थे.

Advertisement

View this post on Instagram

✨❤️20 years with Longines🌟🎊 Super Precious n Super Special 💖✨

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

कैसे शुरू हुई ऐश्वर्या और अभिषेक की लव स्टोरी?

अभिषेक और ऐश्वर्या की मुलाकात पहली बार साल 2000 में हुई थी, जब वे फिल्म 'ढाई अक्षर प्रेम के' की शूटिंग कर रहे थे. दोनों ने इसी साल फिल्म 'कुछ न कहो' में भी काम किया. अब तक इनके बीच सिर्फ अच्छी दोस्ती ही थी. दोनों के बीच 'कजरारे गाने' के वक्त नजदीकियां बढ़ीं और साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म 'उमराव जान' की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आए थे. इसी के बाद दोनों ने शादी कर ली. दोनों के एक बेटी है. बेटी का नाम है आराध्या बच्चन.

Advertisement
Advertisement