scorecardresearch
 

काम कर रहा है अभिषेक बच्चन का गुडलक

हैप्पी न्यू ईयर बेशक शाहरुख खान की फिल्म रही है लेकिन इसमें अभिषेक बच्चन के रोल को भी कमतर आंका नहीं जा सकता है. बेशक उनका रोल लाइट मूड वाला था. लेकिन इस फिल्म के साथ उनके नाम धूम-3 के बाद एक और बड़ी फिल्म दर्ज हो गई है.

Advertisement
X
अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन

हैप्पी न्यू ईयर बेशक शाहरुख खान की फिल्म रही है लेकिन इसमें अभिषेक बच्चन के रोल को भी कमतर आंका नहीं जा सकता है. बेशक उनका रोल लाइट मूड वाला था. लेकिन इस फिल्म के साथ उनके नाम धूम-3 के बाद एक और बड़ी फिल्म दर्ज हो गई है. वैसे भी इस साल प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत हुई और उनकी टीम ने चैंपियनशिप जीत ली. खास यह कि उनके रोल को फिल्म विश्लेषकों ने काफी सराहा भी है.

Advertisement

फिल्म में टपोरी नंदू भिड़े के रोल के बारे में कोमल नाहाटा कहते हैं, “अभिषेक बच्चन नंदू के रोल में सुपर्ब हैं और कॉमिक सीन्स में जबरदस्त टाइमिंग के साथ जान डाल देते हैं. वे वाकई देखने वाले हैं. उन्होंने सबने हंसने के लिए मजबूर कर दिया.” करण जौहर ने ट्वीट किया है, “जूनिरबच्चन एबी फिल्म में तुम एकदम कमाल हो.” अब देखना यह है कि अभिषेक का यह गुड लक उन्हें कहां तक ले जाता है.

Advertisement
Advertisement