बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन के ट्विटर फैन क्लब ने ऐश्वर्या और अराध्या की एक बेहद शानदार तस्वीर शेयर की है. यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
इस फोटो में अराध्या अपनी मां को किस कर रही हैं जिसमें दोनों ही बहुत क्यूट दिखाई दे रही हैं. बता दें कि हाल ही में ऐश्वर्या एक अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल हुईं जहां उन्होंने अराध्या के साथ समय बिताने की खुशी जाहिर की. साथ ही कहा कि वह उनके जीवन का अनोखा तोहफा है.
.@juniorbachchan shared this adorable image of #AishwaryaRaiBachchan & #Aaradhya 😍 THIS IS SO CUTE OMG ❤️ #Throwback pic.twitter.com/ENb4VzHCvU
— Team Abhishek (@BachchanJrFC) March 31, 2016
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय अपने काम से ज्यादा महत्व अपनी बेटी अराध्या को देती हैं यह बात जगजाहिर है. अपने व्यस्त शेड्यूल में भी ऐश्वर्या अपनी बेटी अराध्या को स्कूल छोड़ना और ले आना नहीं भूलतीं.
गौरतलब है कि हाल ही में जब ऐश्वर्या की तबीयत कुछ ठीक नहीं थी तो अराध्या ने अपनी मां को अपने हाथों से बनाया हुआ 'Get Well Soon' कार्ड दिया जिसे देखकर ऐश्वर्या भावुक हो गईं.
बता दें कि ऐश्वर्या जल्द ही उमंग कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म 'सरबजीत' में सरबजीत की बहन दलबीर कौर का किरदार निभाती नजर आएंगी. यह फिल्म 19 मई को रिलीज होगी.