आज की सुबह अभिषेक बच्चन ने अपनी अगली फिल्म हैप्पी न्यू ईयर की डायरेक्टर और मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान के एक नए रूप से दुनिया को रू-ब-रू करवाया. अभिषेक ने 1987 में आई जावेद जाफरी की फिल्म सात साल बाद का एक डांस सीक्वेंस वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया. और इस फिल्म में जावेद के साथ जबरदस्त डांस कर रही लड़की कोई और नहीं फराह खान ही हैं.
Absolutely the best way to start your week!! Ladies and Gents… introducing the Legend.. @TheFarahKhan http://t.co/9iWd5UVsvg @iamsrk
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) August 4, 2014
हालांकि अगर आप फिल्म के बारे में सर्च करेंगे तो शायद क्रेडिट में फराह का नाम न पाएं. फराह उस वक्त बतौर कोरियोग्राफर अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही थीं. यानि की इंडस्ट्री के चलन के हिसाब से वह उस वक्त कोई ऐसा नाम नहीं थीं, जिनका क्रेडिट लिस्ट में जिक्र किया जाए. मगर चलन को चलता कर अपना नाम बनाया फराह खान ने.
ट्विटर पर जब फराह ने अपना वीडियो देखा तो अभिषेक से बोलीं, तुम लोग बहुत खराब हो.
@juniorbachchan tum log Bahut kharaab ho... Bahut kharaab ho!!!
— Farah Khan (@TheFarahKhan) August 4, 2014
इस पर अभिषेक ने मजाक में पलटवार किया और लिखा. हां हमें पता है कि तुम्हें अपनी फिल्म हैप्पी न्यू ईयर की प्रेरणा यहीं से मिली है.
@TheFarahKhan tell me the truth… this is the true inspiration for HNY na?
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) August 4, 2014
देखें वह वीडियो जिसमें जावेद और फराह का है जबरदस्त डांस