scorecardresearch
 

अभिषेक बच्चन प्रेजेंट्सः 87 की डांसर फराह खान विद जावेद जाफरी ऑन ट्विटर

आज की सुबह अभिषेक बच्चन ने अपनी अगली फिल्म हैप्पी न्यू ईयर की डायरेक्टर और मशहरू कोरियोग्राफर फराह खान के एक नए रूप से दुनिया को रूबरू करवाया. अभिषेक ने 1987 में आई जावेद जाफरी की फिल्म सात साल बाद का एक डांस सीक्वेंस वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया. और इस फिल्म में जावेद के साथ जबरदस्त डांस कर रही लड़की कोई और नहीं फराह खान ही हैं.

Advertisement
X
'हैप्पी न्यू ईयर' की शूटिंग के दौरान सितारे
'हैप्पी न्यू ईयर' की शूटिंग के दौरान सितारे

आज की सुबह अभिषेक बच्चन ने अपनी अगली फिल्म हैप्पी न्यू ईयर की डायरेक्टर और मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान के एक नए रूप से दुनिया को रू-ब-रू करवाया. अभिषेक ने 1987 में आई जावेद जाफरी की फिल्म सात साल बाद का एक डांस सीक्वेंस वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया. और इस फिल्म में जावेद के साथ जबरदस्त डांस कर रही लड़की कोई और नहीं फराह खान ही हैं.

Advertisement

 

हालांकि अगर आप फिल्म के बारे में सर्च करेंगे तो शायद क्रेडिट में फराह का नाम न पाएं. फराह उस वक्त बतौर कोरियोग्राफर अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही थीं. यानि की इंडस्ट्री के चलन के हिसाब से वह उस वक्त कोई ऐसा नाम नहीं थीं, जिनका क्रेडिट लिस्ट में जिक्र किया जाए. मगर चलन को चलता कर अपना नाम बनाया फराह खान ने.

ट्विटर पर जब फराह ने अपना वीडियो देखा तो अभिषेक से बोलीं, तुम लोग बहुत खराब हो.

इस पर अभिषेक ने मजाक में पलटवार किया और लिखा. हां हमें पता है कि तुम्हें अपनी फिल्म हैप्पी न्यू ईयर की प्रेरणा यहीं से मिली है.

 

देखें वह वीडियो जिसमें जावेद और फराह का है जबरदस्त डांस

Advertisement

Advertisement
Advertisement