scorecardresearch
 

मनमर्जियां ट्रेलर: 2 साल बाद पर्दे पर अभिषेक, छाई तापसी-विक्की की रोमांटिक केमिस्ट्री

अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्जियां का ट्रेलर जारी हो गया है. इससे अभिषेक बच्चन 2 साल बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी कर रहे हैं.

Advertisement
X
मनमर्जियां का पोस्टर
मनमर्जियां का पोस्टर

Advertisement

अनुराग कश्यप की मचअवेटेड फिल्म मनमर्जियां का ट्रेलर रिलीज हो गया है. रोमांटिक ड्रामा से भरपूर फिल्म से अभिषेक बच्चन लंबे समय बाद स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं. तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी लीड रोल में हैं. फिल्म को आनंद एल राय और फैंटम फिल्मस ने प्रोड्यूस किया है. मनमर्जियां इस साल 14 सितंबर को रिलीज होगी.

अभिषेक ने खोला राज, इस वजह से दो साल नहीं की एक भी फिल्म

फिल्म के टाइटल की ही तरह दर्शकों को इसमें रोमांस के ताने-बाने के बीच होती ढेरों मनमर्जियां होती दिखेगी. ट्रेलर काफी मजेदार बन पड़़ा है. विक्की कौशल और तापसी पन्नू की केमिस्ट्री आकर्षित करती है. संजू में सीधे-सादे कमली के रोल में दिखे विक्की कौशल इस मूवी में पंजाबी रोमियो के अंदाज में दिख रहे हैं. उनके लुक में भी काफी बदलाव किया गया है. वहीं अभिषेक बच्चन को कई सालों बाद फिर से पर्दे पर देखना फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज है. देखें ट्रेलर..

Advertisement

अभिषेक के फैसले का था ऐश्वर्या को इंतजार, 8 साल बाद साथ करेंगे काम

क्या है कहानी

मनमर्जियां में पंजाब की लव स्टोरी दिखाई गई है, जिसमें विक्की कौशल मस्तमौला आशिक के रोल में हैं. तापसी उनकी गर्लफ्रेंड के रोल में हैं. लेकिन कहानी में तब ट्विस्ट आता है जब तापसी की जिंदगी में अभिषेक बच्चन की एंट्री होती है. तापसी के घरवाले अभिषेक के साथ उनका रिश्ता तय करते हैं और उनकी शादी हो जाती है. अब देखना होगा कि विक्की कौशल, अभिषेक बच्चन और तापसी पन्नू की इस ट्राएंगल लव स्टोरी का क्या अंजाम होता है. मूवी इमोशन, रोमांस, ड्रामा, कॉमेडी से भरपूर है.

अभिषेक के लिए गेम चेंजर साबित होगी मनमर्जियां?

इस फिल्म से अभिषेक बच्चन करीब 2 साल फिल्मी पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. इससे पहले वे हाउसफुल-3 में दिखे थे. मनमर्जियां में वे एक सिख किरदार निभा रहे हैं. ये प्रोजेक्ट उनके करियर के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है. मूवी में वे अपने एक्सप्रेशन से ज्यादा बातें करते दिखते हैं.

Advertisement
Advertisement