scorecardresearch
 

खुद एक्टिंग में फ्लॉप रहा सुशांत-सारा को लॉन्च करने वाला ये डायरेक्टर

अभिषेक की बनाई फिल्म फितूर और रॉक ऑन भी दर्शकों को काफी पसंद आई. रॉक ऑन-2 को छोड़ दें तो अभिषेक ने अपनी सारी फिल्में खुद ही लिखी हैं.

Advertisement
X
अभिषेक कपूर
अभिषेक कपूर

Advertisement

दिग्गज बॉलीवुड डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने हिंदी सिनेमा को कई अच्छी फिल्में दी हैं. अभिषेक कपूर वो डायरेक्टर हैं जिन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को लॉन्च किया था. फिल्म का नाम था 'कोई पो चे'. इसके अलावा अभिषेक ने ही सारा अली खान को भी इंडस्ट्री में पहला ब्रेक दिया था. फिल्म का नाम था केदारनाथ और इसमें सारा के अपोजिट लीड हीरो सुशांत ही थे.

इन दोनों हिट फिल्मों के अलावा भी अभिषेक कपूर के कई फिल्में बनाई हैं. अभिषेक की बनाई फिल्म फितूर और रॉक ऑन भी दर्शकों को काफी पसंद आई. रॉक ऑन-2 को छोड़ दें तो अभिषेक ने अपनी सारी फिल्में खुद ही लिखी हैं. गुरुवार को अभिषेक अपना 49वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. 6 अगस्त 1971 को जन्मे अभिषेक के बारे में कम ही लोग जानते हैं कि वो एकता कपूर और तुषार कपूर के कजिन ब्रदर हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

..and thts a picture wrap for @sushantsinghrajput. This one took a lot out of u.. but then again u have so much more to give. 2 down and many to go ❤️. #kedarnath #kedarnaththemovie #jaibholenath 🙏 #kaipoche

A post shared by Abhishek kapoor (@gattukapoor) on

View this post on Instagram

A beautiful memory from an incredibly difficult and full-filling shoot. This is an image that will stay with me for a long time to come #kedarnath #kedarnaththemovie @rsvpmovies @guyintheskypictures @pragyadav @sushantsinghrajput #saraalikhan #jaibholenath #mandakini #saraswati #alakhnanda #uttarakhand #shambhoo 🙏🙏

A post shared by Abhishek kapoor (@gattukapoor) on

इसके अलावा शायद ही आपको इस बात का पता हो कि अभिषेक ने जब अपने करियर की शुरुआत की तो वह राइटर-डायरेक्टर नहीं बल्कि हीरो बनना चाहते थे. तो चलिए उनके बर्थडे पर आपको बताते हैं कि ऐसा क्या हुआ कि अभिषेक ने एक्टिंग छोड़कर राइटिंग और डायरेक्शन के क्षेत्र में आने का फैसला किया.

पटना पुलिस मुंबई में कैसे जांच करे, अधिकारी क्वरानटीन होने के डर से छुपे: DGP

अफसर को क्वारंटीन करने पर मुंबई पुलिस-महाराष्ट्र सरकार को SC की फटकार

फ्लॉप हो गई थीं सारी फिल्में

Advertisement

बात सन 1995 की है जब अभिषेक पहली बार स्क्रीन पर नजर आए. फिल्म का नाम था आशिक मस्ताने और इसमें अभिषेक का छोटा सा रोल था. इसके बाद अभिषेक दो फिल्मों में लीड रोल करते भी नजर आए. 1997 में रिलीज हुई उफ ये मोहब्बत और साल 2000 में रिलीज हुई शिखर. इन दोनों फिल्मों में अभिषेक ने लीड रोल प्ले किया था. लेकिन ये दोनों ही फिल्में फ्लॉप हो गईं. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़कर कुछ और आजमाने का फैसला किया.

Advertisement
Advertisement