scorecardresearch
 

अबराम का बर्थडे, मां गौरी ने बेटे के साथ शेयर की क्यूट तस्वीरें

बेटे अबराम के जन्मदिन पर गौरी ने अपनी और अबराम की फोटो शेयर की और उन्हें बर्थडे विश किया.

Advertisement
X
अबराम और गौरी
अबराम और गौरी

Advertisement

हाल ही में सुहाना खान ने अपना 18वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर गौरी खान ने ट्विटर पर सुहाना की एक बेहद ग्लैमरस तस्वीर शेयर की थी. इसके कुछ दिन बाद ही यानी शनि‍वार (26 मई) को बेटे अबराम के जन्मदिन पर गौरी ने अपनी और अबराम की फोटो शेयर की और उन्हें बर्थडे विश किया.

गौरी ने अपने ट्विटर एकाउंट पर अबराम के साथ दो फोटो शेयर की और लिखा ''Happy bday, my gorgeous''. फोटो में अबराम काफी क्यूट लग रहे हैं और हंसमुख अंदाज में पोज दे रहे हैं. साथ ही गौरी उन्हें पुचकारती हुई नजर आ रही हैं.

कुछ समय पहले शाहरुख खान ने बेटे अबराम के बारे में बात करते हुए कहा था, 'अबराम मेरा नन्हा सा मॉन्स्टर है. इसके अलावा वो मुझे लेकर काफी प्रोटेक्टिव भी है. जब वो टीवी पर मुझे किसी से मार खाते हुए देखता है उसे लगता है ऐसा असल में हो रहा है. इसके बाद जब कभी  वो असल में उनसे मिलता है जिनके साथ मेरा फाइट सीन शूट हुआ था तो उन्हें डर्टी लुक्स देता है.

Advertisement

अनन्या की गोद में बैठ इनकी नकल उतारते दिखे शाहरुख के बेटे अबराम

शाहरुख ने आगे कहा कि अबराम बहुत स्मार्ट हैं और इंटेलिजेंट भी हैं. मुझे उनके साथ बहुत मजा आता है. उनके साथ वक्त बिताते हुए मैं खुद बच्चे जैसा हो जाता हूं.

क्रिकेट या फुटबॉल नहीं, अबराम को यह खेलते देखना चाहते हैं शाहरुख

आईपिएल 2018 के अपनी टीम केकेआर को चियर करने पहुंचे शाहरुख कई बार अबराम और घर के बाकी सदस्यों के साथ दिखाई दिए. केकेआर ने आईपिएल 2018 में शानदार प्रदर्शन किया और सेमिफाइनल तक का सफर तय किया. अफसोस की उनकी टीम फाइनल में जगह बनाने में असफल रही और उसे निर्णायक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement
Advertisement