बड़े पर्दे पर अपनी दोनों बाहें फैलाए किंग खान ने इस सिग्नेचर स्टेप से रोमांस का तरीका ही बदल दिया. आज शाहरुख खान का हर फैन अपनी दोनों बाहें फैलाए उनकी नकल करता नजर आता है. लेकिन किंग खान को कॉपी करने वालों की लिस्ट में लेटेस्ट एंट्री मारी है उन्हीं के छोटे बेटे अबराम ने.
लगता है कि अबराम ने अपने डैड से रोमांस और एक्टिंग के नुस्खे अभी से ही सीखने शुरू कर दिए हैं. हाल ही में शाहरुख ने अबराम की एक फोटो ट्विटर पर शेयर की जिसमें अबराम शाहरुख की ही तरह दोनों बाहें फैलाए खड़े हैं. फोटो अपलोड करने के साथ शाहरुख ने ट्वीट भी किया, 'क्या करें जीन्स में लगता है. हाथ उठ ही जाते हैं. कभी दुआ में और कभी गले लगाने के लिए.'!
Kya karein Genes me lagta hai...Haath uth hi jaatein hain...Kabhie Dua mein aur kabhie gale lagaane ke liye... pic.twitter.com/NG3L4iCYvy
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 30, 2015
सभी जानते हैं कि शाहरुख एक बेहतरीन पिता हैं . वो न सिर्फ अपने काम से परिवार और बच्चों के लिए समय निकालते हैं, बल्कि उनकी तमाम छोटी
बड़ी हरकतें फोटोज में कैद कर दुनिया से शेयर भी करते हैं. उनकी गैलरी की यह लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर खास पसंद की जा रही है.फिलहाल शाहरुख बुल्गारिया में 'दिलवाले' की शूटिंग खत्म कर चुके हैं. रोहित शेट्टी की इस फिल्म के जरिए शाहरुख औए काजोल कई सालों बाद एक बार फिर साथ नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन और कृति सेनन भी हैं. 'दिलवाले' के बाद शाहरुख की प्रोजेक्ट लिस्ट में 'फैन' और 'रईस' जैसी फिल्में शामिल हैं.