27 मई को शाहरुख खान के बेटे अबराम खान चार साल के हो गए. बीती रात शाहरुख ने अपने घर में अबराम के लिए पार्टी रखी थी.
गौरी खान ने इंस्टाग्राम पर कल की पार्टी से सुहाना और अबराम की तस्वीर शेयर की है.
ट्विटर पर पॉप डायरीज पेज ने अबराम के बर्थडे की तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में अबराम के साथ फैशन फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के बच्चे मायरा और कियारा भी हैं. एक तस्वीर में अबराम ने अपनी फेवरेट व्हाइट शर्ट पहनी है, तो दूसरे में वो स्पाइडरमैन के अवतार में नजर आ रहे हैं.
डब्बू रतनानी की पत्नी मनीषा रतनानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अबराम की दो वीडियोज भी पोस्ट की हैं, जिसमें बच्चे मस्ती करते दिख रहे हैं.#AbramKhan birthday party's photos 😘❤️ pic.twitter.com/sYbeFuOY0R
— POP Diaries (@Popdiarieslive) May 27, 2017
शाहरुख खान ने ट्वीट कर कहा कि वो कल की पार्टी से बहुत थक गए हैं.
लोगों ने शाहरुख को ट्वीट कर अबराम को जन्मदिन की बधाई दी. इस पर शाहरुख ने ट्वीट कर कहा कि मुझे पहले ऐसा लगता था कि सिर्फ पेरेंट्स ही अपने बच्चों को सबसे ज्यादा प्यार करते हैं लेकिन अबराम के लिए आपके मैसेज से मुझे एहसास हुआ है कि आपलोग भी उसे बहुत प्यार करते हैं.Exhausted after the little ones party!! Jumping Jacks r a killer. Phew. https://t.co/yGWePeW9S7
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 27, 2017
बता दें कि अपने बेटे की पार्टी के लिए शाहरुख ने कल अपनी शूटिंग भी जल्दी खत्म कर दी थी.I felt that only parents know how to love their child…the overwhelming msgs for AbRam make me realise u all lov him so much too. Grateful.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 27, 2017