scorecardresearch
 

शाहरुख के बेटे अबराम ने ऐसे किया अपना बर्थडे सेलिब्रेट, देखें PHOTOS

बीती रात शाहरुख खान के बेटे अबराम खान का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया. पार्टी से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.

Advertisement
X
अबराम खान और सुहाना खान
अबराम खान और सुहाना खान

Advertisement

27 मई को शाहरुख खान के बेटे अबराम खान चार साल के हो गए. बीती रात शाहरुख ने अपने घर में अबराम के लिए पार्टी रखी थी.

गौरी खान ने इंस्टाग्राम पर कल की पार्टी से सुहाना और अबराम की तस्वीर शेयर की है.

 

Gemini Gorgeousness...

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on

ट्विटर पर पॉप डायरीज पेज ने अबराम के बर्थडे की तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में अबराम के साथ फैशन फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के बच्चे मायरा और कियारा भी हैं. एक तस्वीर में अबराम ने अपनी फेवरेट व्हाइट शर्ट पहनी है, तो दूसरे में वो स्पाइडरमैन के अवतार में नजर आ रहे हैं.

डब्बू रतनानी की पत्नी मनीषा रतनानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अबराम की दो वीडियोज भी पोस्ट की हैं, जिसमें बच्चे मस्ती करते दिख रहे हैं.

 

Advertisement

 

शाहरुख खान ने ट्वीट कर कहा कि वो कल की पार्टी से बहुत थक गए हैं.

लोगों ने शाहरुख को ट्वीट कर अबराम को जन्मदिन की बधाई दी. इस पर शाहरुख ने ट्वीट कर कहा कि मुझे पहले ऐसा लगता था कि सिर्फ पेरेंट्स ही अपने बच्चों को सबसे ज्यादा प्यार करते हैं लेकिन अबराम के लिए आपके मैसेज से मुझे एहसास हुआ है कि आपलोग भी उसे बहुत प्यार करते हैं. बता दें कि अपने बेटे की पार्टी के लिए शाहरुख ने कल अपनी शूटिंग भी जल्दी खत्म कर दी थी.

Advertisement
Advertisement