शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म 'रईस' को प्रमोट करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. शाहरुख अब 'रईस' के प्रमोशन में अपने छोटे बेटे अबराम की भी मदद ले रहे हैं.
BJP नेता ने 'रईस' शाहरुख को बताया बेईमान तो 'काबिल' रितिक को कहा देशभक्त
दरअसल शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अबराम की 2D चश्मा पहले एक फोटो पोस्ट की है और उसका केप्शन दिया है, 'बोला ना बैटरी नहीं बोलने का.' इसके पहले शाहरुख ने यही चश्मा पहने अपनी तस्वीर भी शेयर की है. दरअसल ये शाहरुख की फिल्म 'रईस' का डायलॉग है.
बता दें कि 'रईस' 25 जनवरी को रिलीज होगी और ये रितिक-यामी स्टारर 'काबिल ' से बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेगी.