scorecardresearch
 

शाहरुख के बेटे अबराम इस तरह कर रहे हैं 'रईस' को प्रमोट

शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है. शाहरुख खुद तो इस फिल्म को प्रमोट कर ही रहे हैं, साथ ही उनके छोटे बेटे अबराम भी उनकी प्रमोशन में मदद कर रहे हैं.

Advertisement
X
अबराम खान
अबराम खान

Advertisement

शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म 'रईस' को प्रमोट करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. शाहरुख अब 'रईस' के प्रमोशन में अपने छोटे बेटे अबराम की भी मदद ले रहे हैं.

BJP नेता ने 'रईस' शाहरुख को बताया बेईमान तो 'काबिल' रितिक को कहा देशभक्त

दरअसल शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अबराम की 2D चश्मा पहले एक फोटो पोस्ट की है और उसका केप्शन दिया है, 'बोला ना बैटरी नहीं बोलने का.' इसके पहले शाहरुख ने यही चश्मा पहने अपनी तस्वीर भी शेयर की है. दरअसल ये शाहरुख की फिल्म 'रईस' का डायलॉग है.

 

And Bola Na “Battery Nahi Bolne Ka…”

A photo posted by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

 

And if the glasses r 3D then I guess Battery bol lo…Alas Raees is in 2D but the story is multidimensional.

A photo posted by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

बता दें कि 'रईस' 25 जनवरी को रिलीज होगी और ये रितिक-यामी स्टारर 'काबिल ' से बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेगी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement