शाहरुख खान की फिल्म जीरो पिछले हफ्ते रिलीज हुई है. किंग खान के करियर के लिहाज से इस फिल्म को काफी अहम माना जा रहा था. मगर फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन संतोषजनक नहीं माना जा रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे बेटे अबराम के साथ गाड़ी में बैठे हैं और मुंबई की सैर कर रहे हैं.
वीडियो में दोनों ओपन रूफ कार में बैठे हुए हैं और खुली हवा में ट्रैफिक के बीच सैर का आनंद उठा रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वे कार में खड़े होकर शहर की खूबसूरती को निहार रहे हैं. इसी बीच कई बाइक सवार शाहरुख की गाड़ी का पीछा करते हुए नजर आए. पब्लिक के लिए सुपरस्टार को अचानक ऐसे सड़कों पर देखना काफी रोचक है.
View this post on Instagram
#shahrukhkhan with #abramkhan in a open car. 🎥 @srk__updates
View this post on Instagram
View this post on Instagram
लोग काफी एक्साइटेड हैं और वे इस दुर्लभ पलों को कैमरे में कैद करने से नहीं चूक रहे हैं. बाइक सवार लोगों ने शाहरुख की गाड़ी को घेर लिया है. साथ ही वे अबराम को पुकार भी रहे हैं. बता दें कि शाहरुख अपने बेटे अबराम के साथ एक खास बॉन्डिंग शेयर करते हैं. जब भी वे काम से फुरसत पाते हैं अबराम और बाकी परिवार वालों के साथ समय बिताना पसंद करते हैं.
View this post on Instagram
Advertisement
करियर की बात करें तो फिल्म जीरो पर सभी की निगाहें टिकी थीं. मगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में नाकामयाब साबित हुई. फिल्म में शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ भी थीं. फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है.
View this post on Instagram