scorecardresearch
 

जमीं से 30,000 फीट ऊपर बेटे अबराम का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं शाहरुख

शाहरुख के छोटे बेटे अबराम हुए 3 साल के. शाहरुख ने तस्वीर शेयर कर अबराम के बर्थडे सेलिब्रेशन की दी जानकारी.

Advertisement
X

Advertisement

बॉलीवुड के सबसे क्यूट स्टार किड अबराम खान का आज जन्मदिन है. अबराम आज 3 साल के हो गए हैं और उनकी उम्र के साथ उनकी क्यूटनेस भी बढ़ती जा रही है. सुपरस्टार शाहरुख ने अबराम के जन्मदिन के मौके पर अबराम की एक खास तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है कि उनके क्यूट बेटे अबराम का बर्थडे सेलिब्रेशन जमीं से 30,000 फीट ऊपर जारी है.

दरअसल शाहरुख बेटे अबराम के जन्मदिन के दिन बेटी सुहाना और बेटे अबराम संग प्लेन से इंडिया आ रहे हैं. उसी दौरान शाहरुख ने अबराम और सुहाना की एक तस्वीर को क्ल‍िक कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा है, 'धरती से 30,000 फीट ऊपर बर्थडे सेलिब्रेशन, चिप्स आ चुके हैं, अब इंतजार है कोला और केक का.'

Advertisement

3 साल का हो गया अबराम देखें Awwww so cute तस्वीरें

Birthday celebrations 30,000 ft from the ground. The chips r here now waiting for the colas & cake.

A photo posted by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

शाहरुख अबराम के कितने करीब हैं इस बात का अंदाजा आए दिन उनकी अबराम संग वायरल होने वाली तस्वीरों से लगाया जा सकता है. शूटिंग हो या IPL मैच डैडीज ब्वॉय अबराम अपने पिता के साथ ही नजर आते हैं. शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने भी इस बारे में एक दफा इंटरव्यू में कहा था कि मुझे आश्चर्य है कि शाहरुख अपनी शूटिंग सेट पर अकसर अबराम को साथ लेकर जाते हैं, ऐसा कभी मेरे दूसरे बच्चों के साथ नहीं हुआ.'

इसमें कोई शक नहीं कि अबराम शाहरुख के दिल की धड़कन बन चुके हैं वह अपने इस आंखो के तारे से जैसे एक पल भी दूर नहीं होना चाहते.  शाहरुख ने हाल ही में एक इंटरव्यू में यह बात भी कही थी कि अगर उन पर कभी कोई बायोपिक बनाई गई तो वह चाहते हैं कि उनका किरदार अबराम और उनके बड़े बेटे आर्यन में से ही कोई अदा करे.


Advertisement
Advertisement