scorecardresearch
 

शाहरुख की फिल्‍म 'फैन' की शूटिंग में शामिल हुए उनके बेटे अबराम

शाहरुख खान इन दिनों यश राज फिल्म्स की फिल्म 'फैन' की शूटिंग अपने घर 'मन्नत' के ही पास कर रहे हैं. इस फिल्‍म की शूटिंग के दौरान शाहरुख के बेटे अबराम भी शूटिंग का हिस्‍सा बने.

Advertisement
X
Abram and Shahrukh khan
Abram and Shahrukh khan

शाहरुख खान इन दिनों यश राज फिल्म्स की फिल्म 'फैन' की शूटिंग अपने घर 'मन्नत' के ही पास कर रहे हैं. इस फिल्‍म की शूटिंग के दौरान शाहरुख के बेटे अबराम भी शूटिंग का हिस्‍सा बने.

Advertisement

फिल्‍म के डायरेक्टर मनीष शर्मा ने फिल्म की शूटिंग की शुरुआत शाहरुख के जन्मदिन पर 2 नवंबर को गई थी. हाल ही में इस फिल्‍म के शूट के दौरान शाहरुख के बंगले मन्नत के बाहर फैंस का हुजूम देखने को मिला. इस भीड़ में शाहरुख के साथ-साथ उनके बेटे अबराम भी शूटिंग को देखकर काफी एक्‍सायटिड नजर आए.

'फैन' फिल्म 14 अगस्त 2015 को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में शाहरुख अपने ही फैन बने हुए हैं, कहने का मतलब है फिल्‍म में शाहरुख डबल रोल में नजर आएंगे. एक रोल में शाहरुख सुपरस्‍टार बने हैं और दूसरे रोल में फैन.

Advertisement
Advertisement