शाहरुख खान इन दिनों यश राज फिल्म्स की फिल्म 'फैन' की शूटिंग अपने घर 'मन्नत' के ही पास कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान शाहरुख के बेटे अबराम भी शूटिंग का हिस्सा बने.
फिल्म के डायरेक्टर मनीष शर्मा ने फिल्म की शूटिंग की शुरुआत शाहरुख के जन्मदिन पर 2 नवंबर को गई थी. हाल ही में इस फिल्म के शूट के दौरान शाहरुख के बंगले मन्नत के बाहर फैंस का हुजूम देखने को मिला. इस भीड़ में शाहरुख के साथ-साथ उनके बेटे अबराम भी शूटिंग को देखकर काफी एक्सायटिड नजर आए.
'फैन' फिल्म 14 अगस्त 2015 को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में शाहरुख अपने ही फैन बने हुए हैं, कहने का मतलब है फिल्म में शाहरुख डबल रोल में नजर आएंगे. एक रोल में शाहरुख सुपरस्टार बने हैं और दूसरे रोल में फैन.