scorecardresearch
 

MSG 2 मेकर्स का दावा फिल्म ने पहले वीकेंड में कमाए 40 करोड़ रुपये

डेरा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम इंसान की 'MSG- द मैसेंजर' सीरीज फिल्म की दूसरी फिल्म 'MSG 2- द मैसेंजर' चाहे स्क्रीनिंग को लेकर इनदिनों विवाद में है लेकिन बावजूद इसके फिल्ममेकर्स का कहना है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छी कमाई कर रही है.

Advertisement
X
डेरा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह
डेरा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह

डेरा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम इंसान की 'MSG- द मैसेंजर' सीरीज फिल्म की दूसरी फिल्म 'MSG 2- द मैसेंजर' चाहे स्क्रीनिंग को लेकर इनदिनों विवाद में है लेकिन बावजूद इसके फिल्ममेकर्स का कहना है कि  बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छी कमाई कर रही है.

Advertisement

इस फिल्म के ऑफिशि‍यल ट्विटर हैंडल से जारी ए‍क ट्वीट के मुताबिक 'MSG 2- द मैसेंजर' ने रिलीज के पहले हफ्ते करीब 42.69 करोड़ की कमाई तर्ज करवाई है. ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने ओपनिंग डे यानी शुक्रवार को 14.2 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवाई, शनिवार को 13.66 करोड़ रुपये और रविवार को 14.83 करोड़ रुपये की कलेक्शन की. इस तरह फिल्म ने महज तीन दिनों में करीब 42.69 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.

वहीं इसी फिल्म के साथ रिलीज हुई कंगना रनोट की फिल्म  'कट्टी बट्टी' की कलेक्शन की बात करें तो फिल्म तीन दिन में महज 16.2 करोड़ की कमाई ही दर्ज करवा पाई है. इस बात की जानकारी फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके दी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement