डेरा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम इंसान की 'MSG- द मैसेंजर' सीरीज फिल्म की दूसरी फिल्म 'MSG 2- द मैसेंजर' चाहे स्क्रीनिंग को लेकर इनदिनों विवाद में है लेकिन बावजूद इसके फिल्ममेकर्स का कहना है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छी कमाई कर रही है.
इस फिल्म के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से जारी एक ट्वीट के
मुताबिक 'MSG 2- द मैसेंजर' ने रिलीज के पहले हफ्ते करीब 42.69 करोड़ की कमाई तर्ज करवाई है. ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने ओपनिंग डे यानी
शुक्रवार को 14.2 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवाई, शनिवार को 13.66 करोड़ रुपये और रविवार को 14.83 करोड़ रुपये की कलेक्शन की. इस तरह फिल्म
ने महज तीन दिनों में करीब 42.69 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.
First 3 Days Collection:
Fri-14.2CR,
Sat-Rs.13.66CR &
Sun-14.83CR, with a total of
Rs42.69CR.
Thanks to all 4 amazing response. #OnTopMSG2
— MSG-2 The Messenger (@MSGTheFilm) September 21, 2015
वहीं इसी फिल्म के साथ रिलीज हुई कंगना रनोट की फिल्म
'कट्टी बट्टी' की कलेक्शन की बात करें तो फिल्म तीन दिन में महज 16.2 करोड़ की कमाई ही दर्ज करवा पाई है. इस बात की जानकारी फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके दी.
#KattiBatti remained on similar levels
on Sun. Jump in biz is clearly missing. Fri 5.28 cr, Sat 5.48 cr, Sun 5.51 cr. Total: ₹ 16.27 cr.
— taran adarsh
(@taran_adarsh) September 21, 2015