scorecardresearch
 

काजोल की 'दादी' हो गई थीं पैरालाइज, 91 साल में दुनिया को कहा था अलविदा

फिल्म फैशेनेबल वाइफ से अपना करियर शुरू करने वाली अचला सचदेव ने तकरीबन 130 फिल्मों में अभिनय किया.

Advertisement
X
अचला सचदेव
अचला सचदेव

Advertisement

फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में काजोल की दादी के रोल में दिखीं एक्ट्रेस अचला सचदेव का जन्म 3 मई 1920 को पेशावर में हुआ था. विभाजन के पहले अचला ने लाहौर के ऑल इंडिया रेडियो में काम किया इसके बाद उन्होंने दिल्ली के ऑल इंडिया रेडियो में काम किया. फिल्म फैशेनेबल वाइफ से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की और तकरीबन 130 फिल्मों में अभिनय किया.

अचला का यश राज फिल्म्स के साथ अच्छा नाता रहा. वो यश राज के निर्देशन में बनी पहली फिल्म दाग का भी हिस्सा रही थीं. इसके अलावा वो यश राज बैनर की बाकी सफल फिल्में जैसे कि चांदनी और दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे में भी अपनी उपस्थिती दर्ज कराई थी.

रणवीर-दीपिका को मिली यशराज की फिल्म, चौथी बार दिखेंगे साथ!

फिल्म वक्त में वो महान अभिनेता बलराज साहिनी के अपोजिट थीं और इन्हीं के ऊपर ए मेरी जोहरा जबीं गीत फिल्माया गया था. इसके अलावा फिल्म मेरा नाम जोकर, प्रेम पुजारी और दि हाउसहोल्डर जैसी फिल्मों में भी काम किया.

Advertisement

अचला ने क्लीफॉर्ड डॉगलस पीटर्स से शादी की. पीटर्स से अचला का परिचय यश चोपड़ा ने मुंबई में फिल्म के सेट पर ही कराया था. अचला और पीटर्स को एक बच्चा भी हुआ जिसका नाम ज्योतिन रखा.

8 साल बाद शाहरुख की फिल्म का सीन बदलना चाहते हैं करण

साल 2011 में अचला किचन में फिसल कर गिर पड़ी थीं. इसके बाद वो व्हीलचेयर पर चलने लगीं. इसी के कुछ समय बाद उन्हें पैरालिसिस हो गया और 30 अप्रैल, 2012 को 91 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.

Advertisement
Advertisement