विद्युत जामवाल का नाम इन दिनों सभी ऐक्शन फिल्म डायरेक्टरी की सूची में सबसे पहले आता है. हाल ही में आई फिल्म बुलेट राजा में उनके किरदार को काफी सराहा जा रहा है. उन्होंने फिल्म में एक छोटा-सा किरदार निभाया है लेकिन जिन्होंने भी फिल्म देखी है वह उनकी ऐक्टिंग के कायल हो गए. वह विद्युत के ही गुन गा रहे हैं. फिल्म में विद्युत के ऐक्शन को खासा पसंद किया जा रहा है.
कई ऐक्शन फिल्म डायरेक्टर विद्युत को अपनी फिल्म में लेना चाह रहे हैं. कुछ डायरेक्टरों ने उन्हें अपनी अगली फिल्म के लिए कास्ट भी कर लिया है.
विद्युत फिलहाल तीन ऐक्शन फिल्मों में काम कर रहे हैं. पहली फिल्म है तिग्मांशु धुलिया की, दूसरी फिल्म राजकुमार संतोषी के साथ जिन्होंने घायल जैसी जबरदस्त ऐक्शन फिल्म बनाई थी और तीसरी फिल्म राम माधवानी की है, जिन्होंने कई बहतरीन विज्ञापनों का निर्देशन किया है और साथ ही फिल्म लगान की मेकिंग भी इन्होने ही तैयार की थी. इन सब के अलावा भी विद्युत को कई और दिलचस्प फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं.