अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा और यामी गौतम की फिल्म 'एक्शन जैक्सन' का नया गाना लॉन्च हो गया है. फिल्म की धुन आपको नब्बे के दशक में ले जाएगी. जैसे सूरज पूरब से उगता है उतना ही बड़ा सत्य ये भी है कि अजय देवगन डांस नहीं कर सकते चाहे फिल्म के डायरेक्टर प्रभु देवा ही क्यों न हो. इस स्लो रोमांटिक नंबर में हरी घास है, पीली सरसों है और इसी रंग की साड़ी में यामी गौतम मूंछों वाले अजय देवगन के साथ थिरकने जैसा कुछ कर रही हैं.
गाने को गाया है विवादित सिंगर अंकित तिवारी और पलक मुचाल ने. इस फिल्म के संगीतकार और कोई नहीं हमारे प्यारे हिमेश रेशमिया हैं. बॉलीवुड में हिमेश रेशमिया की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है. गनीमत ये है कि अपनी इस पारी में रेशमिया बोल कम रहे हैं काम ज्यादा कर रहे हैं. यह फिल्म 5 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी.