scorecardresearch
 

'बजरंगी भाईजान' में कुश्ती के दांव दिखाएंगे सलमान खान

सलमान खान की फिल्मों में अक्सर भरपूर ऐक्शन देखने को मिलता है. उनकी आने वाली फिल्म बजरंगी भाईजान में भी दर्शकों को जबरदस्त ऐक्शन देखने को मिलेगा.

Advertisement
X
फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का एक सीन
फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का एक सीन

सलमान खान की फिल्मों में अक्सर भरपूर ऐक्शन देखने को मिलता है. उनकी आने वाली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में भी दर्शकों को जबरदस्त ऐक्शन देखने को मिलेगा. लेकिन इस बार वह अनोखा ऐक्शन करते नजर आएंगे. पहली बार वे इस तरह का ऐक्शन करेंगे.

Advertisement

सलमान की फिल्मों में कमाल का ऐक्शन नजर आता है और ज्यादातर वे विभिन्न किस्म के स्टंट और यंत्रों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन 'बजरंगी भाईजान' में वे उनका ऐक्शन बहुत हद तक कुश्ती जैसा रहेगा और न की कोई स्टंट करते दिखेंगे. हाथों का इस्तेमाल ज्यादा किया गया है.

दरअसल सलमान फिल्म में एक पहलवान के बेटे का किरदार निभा रहे हैं. वे खुद पहलवान नहीं हैं लेकिन उन्हें कुश्ती के दांव पता है. 'बजरंगी भाईजान' 17 जुलाई को रिलीज होने वाली है. फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है.

Advertisement
Advertisement