scorecardresearch
 

परम्पराएं तोड़ कर बढ़ रहे हैं अर्जुन कपूर

बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर ने अपनी पहली फिल्म इशकजादे में डार्क साइड वाला रोल किया था और अब अपनी अगली फिल्म औरंगजेब में वे डबल रोल में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर

बॉलीवुड में चलन रहा है कि जो भी हीरो बॉलीवुड में कदम रखता है वह एक रोमांटिक हीरो के तौर पर अपने करियर की शुरूआत करता है. लेकिन बॉलीवुड की नई पीढ़ी इस परिपाटी को तोड़ती नजर आ रही है.

Advertisement

बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर ने अपनी पहली फिल्म इश्कजादे में डार्क साइड वाला रोल किया था और अब अपनी अगली फिल्म औरंगज़ेब में वे डबल रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, और अर्जुन कपूर डैशिंग अंदाज में दिख रहे हैं. फिल्म गुड़गांव के दो परिवारों की कहानी है.

एक पुलिस परिवार और दूसरा गैंगस्टर परिवार. गैंगस्टर परिवार में जैकी श्रॉफ और अर्जुन कपूर हैं जबकि पुलिस परिवार ऋषि कपूर और पृथ्वीराज है. फिल्म की कहानी इस लाइन पर आधारित है कि अपराधी पर शिकंजा कसने के लिए कानून को भी अपराधी की तरह ही सोचना पड़ता है.

फिल्म में अमृता सिंह, स्वरा भास्कर, सिकंदर खेर और दीप्ति नवल भी हैं जबकि साशा आगा इस फिल्म से बॉलीवुड में अपना करियर शुरू करने जा रही हैं और ट्रेलर में काफी बोल्ड तेवरों में नजर भी आ रही हैं. फिल्म का निर्देशन अतुल सभरवाल ने किया है. यशराज फिल्म्स की औंरगजेब 17 मई को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement