scorecardresearch
 

बोल्ड सीन से परहेज करने वालीं तमन्ना भाटिया ने क्या इस फिल्म में पहनी बिकिनी?

साउथ के सुपरस्टार विशाल कृष्णा की फिल्म एक्शन का टीजर 13 सितंबर को जारी कर दिया गया है. 1 मिनट 10 सेकेंड के इस टीजर में विशाल जबरदस्त एक्शन और स्टंट करते नजर आए. इसमें एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और आकांक्षा पुरी की झलक भी देखने को मिली.

Advertisement
X
तमन्ना भाटिया और अकांक्षा पुरी
तमन्ना भाटिया और अकांक्षा पुरी

Advertisement

साउथ के सुपरस्टार विशाल कृष्णा की फिल्म एक्शन का टीजर 13 सितंबर को जारी कर दिया गया है. 1 मिनट 10 सेकेंड के इस टीजर में विशाल जबरदस्त एक्शन और स्टंट करते नजर आए. इसमें एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और आकांक्षा पुरी की झलक भी देखने को मिली. खास बात यह है कि टीजर के एक सीन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया, जिसमें एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज नजर आ रहा है. उनका यह बिकिनी अवतार सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

इस सीन में एक्ट्रेस ग्रीन बिकिनी में नजर आ रही हैं. दिलचस्प बात यह है कि लोग टीजर में दिख रही लड़की को तमन्ना भाटिया समझ रहे हैं. उन्हें लग रहा है कि तमन्ना ही उस सीन में बिकिनी पहने दिख रही हैं, लेकिन यह सच नहीं है. बिकिनी में तमन्ना नहीं बल्कि फिल्म की दूसरी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी हैं.

Advertisement

यहां पर देखें फिल्म का टीजर

View this post on Instagram

ACTION Trailer is out 😍Watch out for me as "Kiara" Playing the bad one for the first time.What a proud feeling to be a part of such an amazing movie .Words are not enough to thank Sunder sir , Vishal , Deadly sir, Action brothers Anbu n Arivu Sir, Trident arts and the entire team for giving me this opportunity 😍 For all my south Indian fans ,😍 #iamback ♥️ #feelinglucky #proud #positive #actor #action #stunts #bikini #comingsoon #song #negative #badgirl #killergirl #feelgood #loveit #south #movie #instagood #insta #moodygrams #888 #8 #beauty #beautiful #fashion #diva #beinghappy #beingme #akanshapuri

A post shared by Akanksha Puri🧚‍♀️ (@akanksha8000) on

View this post on Instagram

There is no stopping me now!! Make up @kalpesh_joshi Hair @hairstylistpoojagupta Outfit and Styling by me 😍 #fashion #fashionista #style #diva #movie #shooting #outdoor #beach #outdoor #location #blue #insta #l4l #f4f #instagood #instafun #moodygrams #makeup #hair #love #life #888 #8 #me #beinghappy #beingme #akankshapuri

A post shared by Akanksha Puri🧚‍♀️ (@akanksha8000) on

View this post on Instagram

And where she stood..she stood tall !! Hair by @hairstylistpoojagupta Makeup by @kalpesh_joshi Styled by me 🤩 Edited by @parasvchhabrra #sea #beauty #nature #black #style #fashion #shoes #shades #makeup #hair #instagram #instagood #mood #instapic #picoftheday #moodygrams #shoot #outdoor #love #fun #888 #8 #beinghappy #beingme #akankshapuri

Advertisement

A post shared by Akanksha Puri🧚‍♀️ (@akanksha8000) on

तमन्ना काफी समय पहले ही बता चुकी हैं कि वह कभी भी बड़े परदे पर किसिंग या फिर बिकिनी सीन नहीं करेंगी. आईएएनएस के साथ एक इंटरव्यू में तमन्ना ने कहा था कि मैंने इस चीज को हमेशा से मेंटेन कर रखा है कि मैं ऑन स्क्रीन कभी भी न तो बिकिनी पहनूंगी और ना ही किस करुंगी. मैं इसे बरकरार रखना चाहती हूं. मैं ऐसे सीन को लेकर कंफर्टेबल नहीं हूं.

फिल्म एक्शन के टीजर को आकांक्षा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि एक्शन टीजर जारी हो गया, जिसमें मैं कियारा का रोल प्ले कर रही हूं. पहली बार निगेटिव रोल में नजर आऊंगी. इस शानदार मूवी का हिस्सा होने पर गर्व महसूस हो रहा है.

Advertisement
Advertisement