हमेशा से ही अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले अभिनेता एजाज खान के घर प्रधानमंत्री के कार्यालय से चिट्ठी आई है, दरअसल पिछले महीने एजाज खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनौती दी थी.
एजाज ने कहा था कि एयरपोर्ट पर खुलेआम हार्ले डेविडसन की दुकान पर गाय के चमड़े का बेल्ट, बैग, पर्स मिल रहा है लेकिन न तो मोदी और योगी जी इस पर कोई कार्रवाई करते है और न ही कथित गाय रक्षक इसको बंद करवाने की कोशिश करते है जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी बवाल हुआ था, लेकिन अब जाकर एजाज खान के नाम मोदी जी के PMO कार्यालय से एक जवाब आया है जिसमे गाय के चमड़े से बने सामानों को बेचने वाली कंपनी हार्ले डेविडसन पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया गया है.
टीवी कलाकार एजाज खान ने फिर साधा पीएम और योगी पर निशाना
एजाज खान मानते है कि हालांकि ये सिर्फ एक लेटर है और इसमें ऐसी दुकान जहां पर गाय के चमड़े से बने समान बेचे जाते है उसको बंद करवाने का कोई प्लान नहीं दिया गया है. एजाज के मुताबिक वो ऐसे दुकानों को बंद करवाने के लिए हमेशा मोदी और योगी जी का साथ देंगे, लेकिन जल्द ही इसपर कार्रवाई करने की मांग की.
एक्टर का योगी और मोदी को चैलेंज- गाय की चिंता है तो हार्ले डेविडसन बंद कराओ
एजाज ने एक बार फिर से फेसबुक पर वीडियो शेयर कर सेना और कश्मीर को लेकर विवादित बयान जारी किया है. अभिनेता ने पत्थरबाजों का पक्ष लेते हुए कहा है कि अगर कोई दूसरे के घर में घुसेगा तो पत्थर खाएगा ही. हमेशा विवादों में रहने वाले एजाज ने अपने फेसबुक पोस्ट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पत्थरबाजों का सपोर्ट करते हुए कह रहे हैं कि अगर आप दूसरों के घर में घुसोगे तो लोग पत्थर मारेंगे ही. एजाज ने कहा कि कश्मीरी और पाकिस्तानी सब हमारे भाई हैं, हमें उनके साथ गलत व्यवहार नहीं करना चाहिए.
एजाज खान ने यह वीडियो मंगलवार के दिन में पोस्ट किया था. गौरतलब है कि इससे पहले भी एजाज खान अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहे हैं.