एक्टर अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक अजीबोगरीब वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अक्षय कुर्सी पर बैठकर एक जूते को सूंघते दिखाई देते हैं. इसके बाद वीडियो में दिखाई पड़ता है कि अक्षय की हालत खराब हो गई. उनका सिर घूमने लगा. ऐसा लगता है वे बेहोश होने ही वाले हैं.
लेकिन पूरा मामला तब क्लिअर होता है जब आप वीडियो का कैप्शन पढ़ते हैं. अक्षय कुमार ने लिखा है- किसी ने मुझे बताया कि अगर जूते में टीबैग रख दिया जाए तो महक नहीं रहती. लेकिन मैंने जब ऐसा करना चाहा तो ऐसी हालत हुई... हालांकि, हो सकता है अक्षय कुमार ने जानबूझकर अपने फैन्स को एंटरटेन करने के लिए ऐसा वीडियो शेयर किया हो. वीडियो को अब तक 9 लाख से अधिक लोगों ने देखा है. आप भी नीचे के लिंक पर वीडियो देख सकते हैं-