बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की शानदार जीत के बाद कई बॉलीवुड सितारों ने पीएम मोदी को शुभकामनाएं दी है. इसमें धर्मेंद्र, अजय देवगन, वरुण धवन, हेमा मालिनी समेत कई सितारे शामिल हैं. इन सभी सितारों के बाद अब अक्षय कुमार ने पीएम मोदी की जीत को ऐतिहासिक बताया है और उन्हें दूसरा कार्यकाल शुरू करने के लिए बधाइयां दी हैं.
अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऐतिहासिक जीत के लिए दिल से बधाई. राष्ट्र को आगे बढ़ाने और उसे वैश्विक पटल पर लाने के आपके सभी प्रयासों को स्वीकार किया गया. दूसरे सफल कार्यकाल के लिए आपको ढेर सारी शुभकामनाएं.
Heartiest congratulations Hon. Prime Minister @narendramodi ji on the historic win. All your efforts to advance the nation and put it on the global map have been acknowledged. Wishing you an even more successful second term.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 23, 2019
View this post on Instagram
Advertisement
इससे पहले सलमान खान ने भी पीएम मोदी की बधाई दी. उन्होंने लिखा, ''प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी को निर्णायक जीत पर हार्दिक बधाई. हम एक मजबूत भारत के लिए आपके साथ खड़े हैं.''
बताते चलें कि लोकसभा चुनाव से पहले अक्षय कुमार पीएम नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू को लेकर चर्चा में आए थे. यह एक नॉन पॉलिटिकल इंटरव्यू था जिसमें अक्षय ने उनसे पारिवारिक जीवन, खान पान और इससे जुड़े तमाम सवाल पूछे थे.
वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों अक्षय हाउसफुल 4 की शूटिंग में बिजी हैं. इसमें उनके अलावा बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कीर्ति खरबंदा जैसे सितारे नजर आएंगे. इसके अलावा अक्षय ने हाल ही में गुड न्यूज फिल्म की शूटिंग कंप्लीट की है. इसमें उनके अपोजिट करीना कपूर दिखेंगी. फिल्म में कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ की जोड़ी भी नजर आएगी.