scorecardresearch
 

आजतक पर बोला पर्दे का गवली, इंडस्ट्री में सारे ही हैं गैंगस्टर

आजतक के प्रोग्राम पांच का पंच में आज एक्टर अर्जुन रामपाल अपनी अपकमिंग फिल्म डैडी से जुड़े सवालों के जवाब देते नजर आए. 

Advertisement
X
अर्जुन रामपाल
अर्जुन रामपाल

Advertisement

आजतक के प्रोग्राम पांच का पंच में आज एक्टर अर्जुन रामपाल अपनी अपकमिंग फिल्म डैडी से जुड़े सवालों के जवाब देते नजर आए. बता दें कि अर्जुन की ये फिल्म गैंगस्टर अरुण गवली की जिंदगी पर आधारित है.

आइए जानें, अर्जुन से बातचीत में पूछे गए सवालों के दिलचस्प जवाब...

गैंगस्टर का रोल प्ले करने के लिए आप बहुत बेताब थे क्यों?

मुझे ऐसा लगता है कि कहीं न कहीं हम सब ऐसा रोल प्ले करना चाहते हैं. अगर देखा जाए तो हम सभी गैंगस्टर ही तो हैं. फिल्म इंडस्ट्री में तो सारे ही गैंगस्टर भरे हुए हैं. मुझे ये जॉर्नर बुहत पसंद हैं और कहीं न कहीं हर एक्टर ऐसा रोल प्ले करना चाहता है.

दाऊद से ले चुका है टक्कर, ये है मुंबई का वो डॉन जिसका रोल कर रहे हैं अर्जुन रामपाल

Advertisement

आपका ये बेस्ट रोल है अभी तक का?

हां, बिलुकल कह सकते हैं.

अरुण गवली की बेटी को भी इस फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आया. ऐसा क्या खास है इस फिल्म में?

पहली बात तो बहुत मुश्क‍िल था अरुण गवली को इस फिल्म के लिए मनाना और सबसे बड़ी खास बात ये कि हम किसी गैंगस्टर या अरुण गवली द रॉबिनहुड या किसी मसीहा पर फिल्म नहीं बना रहे थे. हम एक ऐसे इंसान पर फिल्म बना रहे हैं जिसका नाम अरुण गवली है जिसकी जिंदगी में तूफान आए और कैसे उन्होंने उन कठिनाओं के बीच से रास्ता बनाया. और ये हम सबके लिए सीख है कि जब जिंदगी में तूफान आते हैं तो हम सब रास्ता निकाल ही लेते हैं तो फिर हम तूफान से डरते ही क्यों हैं.

छोटे कस्बे से निकल गवली ने बनाई 800 लोगों की गैंग, सैलरी भी देता था

गैंगस्टर की फिल्म का टाइटल नेम डैडी क्यों?

क्योंकि उन्हें कोई डॉन या गैंगस्टर नहीं कहता, उन्हें कोई उस्ताद नहीं कहता. अगर आप पुलिस फाइल्स में भी देखें तो उनमें उनका नाम अरुण उर्फ डैडी लिखा है. मुझे उन्हें हीरोइक बनाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी क्योंकि उन्होंने ऑलरेडी न जानें कितने ही लोगों के दिल छुए हैं.

Advertisement

आप उस गैंगस्टर को इतना सम्मान कैसे दे पा रहे हैं?

120 मर्डर के केस थे उनपर जिसमें से काफी केस में वो बरी हो गए हैं और बाकी के जो केस हैं जिसमें उन्हें आरोपी माना जा रहा है वो कहते हैं कि उन्होंने वो नहीं किए हैं. बाकी मुझे सच नहीं पता कि क्या सच है क्या नहीं लेकिन रिकॉर्ड में हैं तो कुछ हुआ होगा.

अंडरवर्ल्ड और बॉलीवुड का काफी सामना हुआ है तो क्या आप भी मिले हैं किसी गैंगस्टर से?

80 और मिड 90 के पीरियड में ऐसा होता है लेकिन जब मैंने एंट्री की तो ये सब एंड पर पहुंच चुका था. कई बार पार्टीज वगैरह में एक-दो बार हुआ कि किसी से हाथ मिलाया और बाद में पता चला कि वो तो डॉन या गैंगस्टर था.

जानें कैसे हुई रील लाइफ डैडी की रियल लाइफ डैडी से पहली मुलाकात

छम्मक छल्लो कहा तो जाओगे जेल?

थाणे में एक आदमी को एक औरत को छम्मक छल्लो कहने पर 8 साल बात सजा सुनाई गई है. इस बात के जवाब पर अर्जुन का कहना है कि अगर लड़की को बुरा लग गया तो ठीक है. मगर आदमी ने माफी नहीं मांगी है तो हां ठीक है. फिल्मों की जिम्मेदारी है पूरी जिम्मेदारी है ऐसे कंटेंट से बचने के रहने की.

Advertisement

गैंगस्टर कूल होते हैं ऐसा लोग समझते हैं?

नहीं ऐसा नहीं है. इस फिल्म को देखकर आपको ऐसा बिलकुल भी नहीं लगेगा.

 जानें कैसे हुई रील लाइफ डैडी की रियल लाइफ डैडी से पहली मुलाकात

 

Advertisement
Advertisement