scorecardresearch
 

अश्मित-महक की हुई सगाई, सोशल मीडिया पर PHOTO की शेयर

यूरोप हॉलीडे मनाने निकले अश्म‍ित पटेल और महक चहेल ने अपने वेकेशन पर शादी का प्लान बना लिया है. सोशल मीडिया पर इन दोनों की एक पोस्ट खूब वायरल हो रही है...

Advertisement
X
अश्मि‍त पटेल और महक चहेल
अश्मि‍त पटेल और महक चहेल

Advertisement

अश्मित पटेल और उनकी गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस महक चहेल इस समय यूरोप में फैमिली के साथ छुट्टियां बिता रहे हैं. लेकिन जो खबर आई है वो चौंकाने वाली है. लगभग दो सालों तक डेट करने के बाद इस कपल ने स्पेन में सगाई कर ली है.

बॉम्बे टाइम्स से बात करने हुए अश्मित ने कहा कि वो आने वाले 6 महीनों में शादी कर लेंगे. जहां अश्म‍ित अपनी शादी विदेश में करना चाहते हैं तो वहीं महक की इच्छा भारत में ही शादी करने की है. इन दोनों की 12 साल पहले हुई थी लेकिन दोनों ने 2015 से एक दूसरे को डेट करना शुरू किया. पिछले साल इस सेलिब्रेटी कपल ने टीवी शो पावर कपल में हिस्सा लिया था.

फैमिली के साथ हॉलीडे पर हैं अश्म‍ित-महक, क्या शादी की है PLANNING

Advertisement

कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों एक दूसरे के परिवार से मुलाकात कर चुके हैं. अश्मित ने बॉम्बे टाइम्स को बताया कि वो महक को पेरिस में प्रपोज करना चाहते थे. लेकिन स्पेन में छुट्टियां बिता ने के दौरान मारबेला के एक रेस्टोरेंट में बैठे थे जहां का नजारा इतना रोमांटिक था कि उन्हें लगा कि यही सही समय है. इसके बाद अश्मित ने महक को प्रपोज कर दिया. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अश्म‍ित ने प्रपोजल की फोटो भी शेयर की.

रिया सेन का सेक्स वीडियो हुआ था लीक, अश्मित पटेल के साथ दिखीं INTIMATE

She said YES!!! @maheckchahal #downonmyknee #engagement #ring #butwhichfinger #partnerforlife #bae #yesididit #aboutlastweek

A post shared by Ashmit Patel (@ashmitpatel) on

महक का कहना है कि वह सरप्राइज थी और वह खुशी से हंसने लगीं. हमें पता नहीं था कि अंगूठी किस हाथ की उंगली में पहनाई जाती है. इसलिए हम कुछ देर के लिए रुके और इसके बाद अश्मित ने घुटनों के बल बैठकर मुझे प्रपोज किया जो बहुत रोमांटिक प्रपोजल था. महक का कहना है कि दोनों की फैमिलीज जल्द ही शादी की तारीख तय करेंगी.

Advertisement
Advertisement