scorecardresearch
 

अभिषेक बच्चन एंड कबड्डी टीम को मिला अनोखा गिफ्ट

एक्टर डिनो मोरया ने अभिषेक और उनकी कबड्डी टीम को भगवान सिद्धिविनायक का दर्शन एक खास तरीके से करवाया. डिनो ने अभिषेक को गिफ्ट के जरिए भगवान के दर्शन करवाए.

Advertisement
X
डिनो मोरया के साथ अभिषेक बच्चन एंड कबड्डी टीम
डिनो मोरया के साथ अभिषेक बच्चन एंड कबड्डी टीम

एक्टर डिनो मोरया ने अभिषेक और उनकी कबड्डी टीम को भगवान सिद्धिविनायक का दर्शन एक खास तरीके से करवाया. डिनो ने अभिषेक को गिफ्ट के जरिए भगवान के दर्शन करवाए.

Advertisement

डिनो ने अभिषेक को प्रसाद का बॉक्स गिफ्ट किया जिस पर स्क्रीन लगी हुई थी और उसमें सिद्धिविनायक दर्शन का वीडियो था. इस गिफ्ट ने टीम के सभी मेंबर्स में उत्साह और जोश भर गया.

अभिषेक बच्चन पूरी टीम के साथ इस गिफ्ट को देखकर अचंभित थे. तो इस तरह से गणपति के दर्शन के साथ अभिषेक की टीम ने कबड्डी लीग की शुरुआत की.

 

Advertisement
Advertisement