एक्टर डिनो मोरया ने अभिषेक और उनकी कबड्डी टीम को भगवान सिद्धिविनायक का दर्शन एक खास तरीके से करवाया. डिनो ने अभिषेक को गिफ्ट के जरिए भगवान के दर्शन करवाए.
डिनो ने अभिषेक को प्रसाद का बॉक्स गिफ्ट किया जिस पर स्क्रीन लगी हुई थी और उसमें सिद्धिविनायक दर्शन का वीडियो था. इस गिफ्ट ने टीम के सभी मेंबर्स में उत्साह और जोश भर गया.
अभिषेक बच्चन पूरी टीम के साथ इस गिफ्ट को देखकर अचंभित थे. तो इस तरह से गणपति के दर्शन के साथ अभिषेक की टीम ने कबड्डी लीग की शुरुआत की.