scorecardresearch
 

एक्ट्रेस दिव्या चौकसे ने हारी कैंसर से जंग, मरने से पहले लिखा- डेथबेड पर हूं

मरने से पहले दिव्या चौकसे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से स्टोरी पोस्ट कर सभी का शुक्रिया अदा किया था. साथ ही उन्होंने बताया था कि अब वे दुनिया छोड़कर जा रही हैं. दिव्या ने कैंसर से जंग हारकर दुनिया को अलविदा कह दिया.

Advertisement
X
दिव्या चौकसे
दिव्या चौकसे

Advertisement

एक्ट्रेस दिव्या चौकसे ने कैंसर से जंग लड़ने के बाद दुनिया को अलविदा कह दिया है. दिव्या की कजिन सौम्या वर्मा और कुंडली भाग्य की एक्ट्रेस अंजुम फकीह ने दिव्या को श्रद्धांजलि दी है. दोनों ने सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए दिव्या के निधन की खबर की पुष्टि की. दिव्या की कजिन सौम्या वर्मा ने फेसबुक पर पोस्ट लिख उन्हें याद किया.

नहीं रहीं एक्ट्रेस दिव्या चौकसे

सौम्या ने लिखा- श्रद्धांजलि कुमारी दिव्या चौकसे. मुझे बड़े दुख के साथ ये बताना पड़ रहा है कि मेरी कजिन दिव्या चौकसे का कैंसर की वजह से बहुत छोटी सी उम्र मे निधन हो गया है. लंदन से एक्टिंग का कोर्स किया था. वो एक बहुत अच्छी मॉडल भी थी. उन्होंने कई सारी फिल्मों मे काम किया और सीरियलस में भी काम किया. सिंगिंग में भी उन्होंने अपना नाम कमाया. और आज वो हमें यूं छोड़कर चली गईं. ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति दे. R I P.

Advertisement

जहां भी तुम हो...मुझे पता है कि पहले से ज्यादा खुश हो...तुझे मिस नहीं किया जाएगा दिव्या क्योंकि तुम उसके लिए बहुत अच्छी हो.... एक एक्टर, एक सिंगर, एक राइटर, एक बिजनेसवुमन, एक असली डीवा, चमकती रहना बहन, चमकती रहना. तुम्हारे आत्मा को शांति मिले.

View this post on Instagram

Wherever you are needy... Am sure that you are happier than ever before... You won't be missed DC.. you are too special for that... An actor, a singer,a writer,an entrepreneur, a true diva... Shine on behen... Shine on 🙏💔 Inna lillahi wa inna ilayhi rajioon May your soul rest in eternal peace P.s : grab a popcorn needy cuz we both gonna chill in heaven and dayuummm am gonna watch Jennifer's body 1000 times with you .. I love you...

A post shared by Anjum Fakih (@nzoomfakih) on

View this post on Instagram

Ul be missed badly by ur bhaiya @divvyachouksey .... ur passion, ur dream, ur go getter attitude, ur positivity towards our industry was unmatched to anyone I have met but maybe god had some other plans for u ...I m sure you are in a better place now and in peace ...ur bhaiya loves you and will always love you ....I miss u DC 💔....you will always be alive in my memories and in my heart.

Advertisement

A post shared by Sahil Anand (@sahilanandofficial) on

बता दें कि मरने से पहले दिव्या चौकसे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से स्टोरी पोस्ट कर सभी का शुक्रिया अदा किया था. साथ ही उन्होंने बताया था कि अब वे दुनिया छोड़कर जा रही हैं. दिव्या ने लिखा- शब्द इस बात को जाहिर नहीं कर सकते जो मैं बताना चाहती हूं. लेकिन क्योंकि मुझे महीनेभर से ढेरों मैसेज आ चुके हैं तो समय आ गया है कि मैं आप सभी को बता दूं कि मैं अपनी मृत्युशैया पर हूं. खराब चीजें होती रहती हैं. मैं बेहद ताकतवर हूं. काश अगला जन्म बिना दिक्कतों वाला हो. प्लीज सवाल मत पूछना. बस मेरा भगवान जानता है कि मैं आप सभी से कितना प्यार करती हूं.

दिव्या चौकसे ने 2011 में मिस यूनिवर्स इंडिया पेजेंट को जीता था. इसके बाद उन्होंने कुछ म्यूजिक वीडियोज और टीवी शोज में काम किया. उन्हें MTV के शो मेकिंग द कट 2 में भी देखा गया था. साल 2016 में फिल्म है अपना दिल तो आवारा से बॉलीवुड डेब्यू किया. इसके अलावा उन्होंने वरुण धवन और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में साहिल आनंद संग काम किया था. वे एक्टर होने के साथ-साथ सिंगर भी थीं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement