scorecardresearch
 

देश-विदेश में नाम कमा रही है शॉर्ट फिल्म 'यारी रोड'

मायानगरी मुंबई में रोज हजारों लोग अपनी आंखों में स्टार बनने का सपना लेकर आते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही लोगों का ये सपना पूरा हो पाता है. कितने ही टैलेंटेड एक्टर्स आज भी मुंबई में गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं.

Advertisement
X
फिल्म 'यारी रोड' (पोस्टर)
फिल्म 'यारी रोड' (पोस्टर)

मायानगरी मुंबई में रोज हजारों लोग अपनी आंखों में स्टार बनने का सपना लेकर आते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही लोगों का ये सपना पूरा हो पाता है. कितने ही टैलेंटेड एक्टर्स आज भी मुंबई में गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं. ऐसे ही एक्टर्स की कहानी दिखाती है शॉर्ट फिल्म 'यारी रोड'.

Advertisement

दरअसल यारी रोड मुंबई का एक इलाका है जहां पर ज्यादातर स्ट्रगलिंग एक्टर्स रहते हैं. फिल्म 'यारी रोड' के जरिए एक्टर्स के कामयाब ना हो पाने के दर्द को दिखाने की सफल कोशिश की गई है.

फिल्म 'यारी रोड' क्वीनस्लैंड के इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट शॉर्ट फिल्म का खिताब जीत चुकी है और जल्द ही एशियन अमेरिकन फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाई जाएगी. फिल्म में गौरव द्विवेदी , जतिन गोस्वामी और सम्राट चक्रवर्ती ने मुख्य भूमिका निभाई है.

 

Advertisement
Advertisement